December 25, 2024

विक्रम विवि के 24 वें दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल करेंगी

Vikram-University

दीक्षान्त भाषण यू.जी.सी. चेयरमैन प्रो. डी.पी. सिंह देंगे

उज्जैन,17 फरवरी( इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार )। विक्रम विश्वविद्यालय के चौबीसवें दीक्षान्त समारोह का आयोजन 20 फरवरी 2021 को अपराह्ण 3.00 बजे विश्वविद्यालय के स्वर्ण जंयती सभागार में होगा। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल, मध्यप्रदेश आनन्दीबेन पटेल करेंगी। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. डी.पी. सिंह, चेयरमेन, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली होंगे।

कुलपति डा.अखिलेश कुमार पाण्डेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि चौबीसवें दीक्षान्त समारोह 2021 में प्रबुद्धजनों को सादर आमंत्रित किया है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा 5 करोड़ की लागत से परीक्षा एवं गोपनीय भवन का लोकार्पण किया जाएगा। कुलाधिपति सुश्री पटेल द्वारा भारतरत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

समारोह में अतिथि डा. मोहन यादव, मंत्री, उच्च शिक्षा , सांसद अनिल फिरोजिया, पारसचन्द्र जैन, विधायक, होंगे। प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे। कुलसचिव प्रो. उदय नारायण शुक्ल ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय, के चौबीसवें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या अब तक 342 हो गई है। इनमें स्नातक गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 34, स्नातकोत्तर गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 69 एवं पीएचडी उपाधि प्राप्त कर्ता 239 शामिल हैं।

दीक्षान्त समारोह में सम्मिलित होने वाले समस्त विद्यार्थियों से आग्रह है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। अपने साथ फोटो परिचय पत्र भी लाएँ। अपराह्ण 2.00 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें। दीक्षान्त समारोह की अवधि में अपना मोबाइल फोन बंद रखें। बैग, ब्रीफकेस, खाद्य पदार्थ इत्यादि वर्जित है। समारोह के समापन पर माननीया कुलाधिपति, मुख्य अतिथि, सम्माननीय अतिथि एवं अकादमिक शोभायात्रा के प्रस्थान के पश्चात् ही अपना स्थान छोड़ें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds