January 24, 2025

कचरा संग्रहण वाहन में कचरा नहीं डालते हुए यहां-वहां गंदगी करने पर 23 व्यक्तियों पर जुर्माना

fine

रतलाम,22 जनवरी (इ खबरटुडे)। नगर में ऐसे दुकानदार एवं नागरिक जो कि अपनी दुकानों एवं घरो से निकलने वाले कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में नहीं डालते हुए यहां-वहां डालकर नगर को गंदा करते है ऐसे दुकानदार एवं नागरिकों को लगाम लगाने हेतु निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गंदगी फैलाने वाले नागरिक एवं दुकानदारों पर घर व दुकानों पर जाकर गठित दल द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।

नगर के ऐसे दुकानदार एवं नागरिक जो कि खुले में कचरा डालकर नगर को गंदा कर रहे है ऐसे व्यक्तियों पर लगाम लगाने हेतु नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों से सत्त निगरानी रखी जा रही है इस हेतु पुलिस कन्ट्रोल रूम पर 3 पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार गंदगी करने पर मित्तल एग्रो गायत्री टॉकिज रोड पर 300, करण, शांतिलाल, गोपाल, जीवन मोबाईल, सुरेश, अब्दुल, कनक इलेक्ट्रॉनिक, मोहम्मद इब्राहिम, सैलाना बस स्टैण्ड, गायत्री स्टोर, चौहान रूई भण्डार, न्यू किसान, प्रभात किरण, जुल्फीकार, विष्णु, कृष्णा खाद बीज भण्डार, गायत्री टॉकिज रोड, वैभव कलेक्शन, गरबा साड़ी शहर सराय पर 250-250, ठाकुर शुज सैलाना बस स्टैण्ड, सन्नी गोगल गायत्री टॉकिज रोड पर 200-200 व गोपाल सैलाना बस स्टैण्ड पर 50 रूपये का स्पॉट फाईन पीओएस मशीन के माध्यम से ऑन लाईन किया गया।

जुर्माने की कार्यवाही प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान व पर्वत हाड़े, उप स्वच्छता निरीक्षक विनय चौहान आदि के द्वारा की गई। गंदगी व मलबा फैलाने, अतिक्रमण करने पर संबंधितों के विरूद्ध जुर्माना किये जाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

You may have missed