November 23, 2024

23 को मोदी की सभा उज्जैन में

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की उज्जैन में महती सभाएं
उज्जैन,15 नवम्बर ( इ खबर टुडे)। विधानसभा चुनाव 2013 के तहत जिले में आमसभाओं की शुरुआत शनिवार से हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इसकी शुरुआत करेंगे तो आमसभाओं का समापन भाजपा की ओर से 23 नवंबर को गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम प्रांगण में नानाखेड़ा में करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार को उज्जैन जिले के साथ ही नगर में महती सभाओं को संबोधित करने के लिये पहुंचेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री आमसभाओं की शुरुआत बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खरसोदकलां से दोपहर में होगी। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल के गृह गांव में यह सभा हो रही है। दोपहर में आलोट में मुख्यमंत्री सभा लेंगे। यहां से भाजपा उम्मीदवार जितेन्द्र गेहलोत रायसभा सदस्य थावरचंद गेहलोत के पुत्र हैं और कांग्रेस की ओर से सांसद प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजीत बौरासी आमने-सामने हैं। झारडा में आमसभा होगी। यह क्षेत्र महिदपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत है। यहां से भाजपा प्रत्याशी बहादुरसिंह चौहान और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कल्पना परुलेकर। यहां निर्दलीय दिनेश जैन बोस ने त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति खड़ी कर दी है। इसके उपरांत तराना विधानसभा क्षेत्र के कायथा में मुख्यमंत्री आमसभा लेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया हैं और कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. राधाकिशन मालवीय के पुत्र राजेन्द्र मालवीय मैदान में हैं। इसके उपरांत मुख्यमंत्री घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर में आमसभा लेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय हैं। कांग्रेस की ओर से रामलाल मालवीय तीसरी बार मैदान में कूद रहे हैं।
दक्षिण-उत्तर दोनों में एक-एक सभा
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत उौन उत्तर से की थी। बाबा महाकालेश्वर के दर्शन उपरांत तीसरी पारी के लिये उन्होंने गली-गली पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा था। इसके उपरांत शनिवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री जनता के बीच दो आमसभाएं करने आ रहे हैं। शुरुआत उज्जैन दक्षिण के नीलगंगा कवेलू कारखाना चौराहा से होगी। यहां अपरान्ह 5 बजे महती आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत उत्तर विधानसभा क्षेत्र के छत्रीचौक में 6 बजे आमसभा को संबोधित किया जायेगा।
23 को 2 से 4 की अनुमति
गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी की उज्जैन संभाग भाजपा को मात्र 2 सभाएं मिली हैं। इसके तहत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संभाग के मंदसौर और उज्जैन में एक-एक सभा का आयोजन रखा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनसाुर 23 नवंबर को दोपहर में 2 से 4 बजे की अनुमति ली गई है। 23 नवंबर को ही मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार का समापन शाम 5 बजे हो जायेगा। इसके 48 घंटे बाद 25 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतदान होगा। मोदी की आमसभा राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम नानाखेड़ा प्रांगण में रखी गई है। राजनीतिक हलकों में मोदी की आमसभा को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। अब तक कांग्रेस की ओर से इस मुकाबले में कोई भी नेता सामने नहीं आ पाया है।
वरिष्ठ नेताओं ने सभा स्थल देखा
23 नवंबर को नरेन्द्र मोदी की आमसभा को लेकर भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को नानाखेड़ा स्टेडियम पहुंचकर वहां का जायजा लिया है। स्टेडियम में ही आमसभा के लिये विचार-विमर्श करते हुए कहां मंच रहेगा और किस तरह से सभा में आने-जाने वालों को सुविधा होगी। इसे लेकर चर्चा हुई है। गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग पूरी तरह सतर्क बना हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था के लिये कड़ी तैयारी की जाती है। पटना की आमसभा में हुए हमले के बाद खुफिया विभाग और पुलिस विभाग सभाओं में विशेष रुप से व्यवस्था के इंतजाम कर रहा है।

You may have missed