September 29, 2024

रतलाम :ट्रक में निर्दय रूप से भरे 22 गोवंश को छुड़वाया ,3 की दम घुटने से मौत ,आरोपियों ने पीछा कर रहे गौसेवकों पर तानी पिस्तौल :देखिये वीडियो

रतलाम,25 फरवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत गौसेवकों द्वारा एक आयसर ट्रक में से 22 गोवंश छुड़वाया गया। गौसेवकों द्वारा वाहन को रोकने पर ड्राइवर समेत तीन आरोपी भागने लगे। जिनमे से गौसेवकों ने एक आरोपी पकड़ लिया। इस दौरान भाग रहे आरोपी का पीछा करने पर दो आरोपी गौसेवकों को पिस्तौल और तलवार दिखाकर खेतो में भाग गये।

जानकारी के अनुसार गौसेवक पवन मीणा ने बताया कि मुझे कल रात सूचना मिली थी कि राजस्थान के प्रतापगढ़ के रास्ते हुआ एक गोवंश से भरा ट्रक रतलाम होकर गुजरने वाला है। जिसके आधार पर हमारे दल के सदस्यों द्वारा उक्त ट्रक नम्बर को घटला ब्रिज की और देखा । इस दौरान हमने जब ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक तेज गति से ट्रक भगाने लगा।

इस बीच कुछ दूर स्थित हमारे लोगो द्वारा वाहनों को रोका गया और गोवंश से भरे ट्रक को सामने से रोका। ट्रक के रूखने पर उसमे सवार तीनो आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। जिसमे में एक आरोपी को गौसेवकों ने पकड़ लिया जिसका नाम मुजफ्फर बताया जा रहा है। इस दौरान गौसेवकों ने भाग रहे दो आरोपी का पीछा किया तो आरोपियों ने गौसेवकों को पिस्तौल और तलवार दिखाकर पीछा करने से मना किया और खेतो के रास्ते भाग गये।

इस दौरान सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त किया और गोवंश उतारने के लिए गोपाल गौशाला भिजवाया। उक्त ट्रक जब गौशाला में पहुंचा तो ट्रक के अंदर का नजारा देखकर वहा मौजूद लोगो को काफी दुःख हुआ। उक्त ट्रक में 22 गोवंश को निर्दय तरीके से पैर बाँध कर एक ऊपर एक कर ठूस रखा था।

गौशाला में मौजूद कर्मचारी और गौसेवकों द्वारा सभी गोवंश एक बाद एक कर नीचे उतारा। इस दौरान तीन गोवंश मृत अवस्था में मिले। वही कई गोवंश की स्थिति काफी चिंताजनक हो चुकी थी। इस दौरान वहां मौजूद डॉक्टर द्वारा उनका स्वास्थ परीक्षण भी किया गया। कई गोवंशो के ऊपर बड़े-बड़े घाव हो चुके थे। कई गोवंश के पैर टूट भी गये।

इस दौरान पुलिस ने जब्त ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक की नम्बर प्लेट भी गलत पाई गई । ट्रक इस प्रकार सजाया गया जैसे किसी हिन्दू व्यक्ति का ट्रक हो ,ट्रक पर पूर्व में लिखी धार्मिक निशानदेही को कलर कर छुपाया गया था और उसके आगे की और दरबार लिखा मिला वही। वही ट्रक के अंदर धर्म विशेष टोपी भी पाई गई।

ट्रक से उतारे गये गोवंशो का स्वास्थ परीक्षण कर उन पर निशान लगाये गये। वही सभी को पानी पिलाया गया। इस दौरान गौशाला में मौजूद कई लोग गोवंशो के जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे। गौशाला मौजूद उदित अग्रवाल ने तुरंत गोवंशो के लिए हरा चारा (बर्छी ) मगवाई। जिसके बाद सभी गौसेवकों ने गोवंशो डाली। ट्रक में पकड़े गए गोवंश कई दिनों से भूखे-प्यासे प्रतीत हो रहे थे। जिसकी वजह से सभी काफी कमजोर भी हो गये थे। वही मृत मिले तीन गोवंश का पीएम करवाया जायेगा। पुलिस गोवंशो की गंणना कर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

पूर्व में पकड़ाया इस प्रकार का ट्रक
बुधवार को औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक क्रमांक MP 42 G 1147 को पवन मीणा की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा था। जिसमे 6 गोवंशों को छुड़वाया गया। उक्त मामले में पुलिस ने चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds