22 हजार एटीएम से आज शाम तक मिलने लगेंगे नए नोट: जेटली
नई दिल्ली,17 नवम्बर(इ खबरटुडे)। कैश की किल्लत के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का राहत भरा बयान आया है। वित्त मंत्री ने कहा कि है गुरुवार शाम तक देश के 22 हजार एटीएम से नए नोट निकलना शुरू हो जाएंगे। फिलहाल देश में 2 लाख एटीएम मशीनें हैं उनमें से 22 हजार को अपडेट कर दिया गया है और अब यह एटीएम नए नोट उगलने लेगेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि नोट बदलवाने की सीमा 4500 से 2000 रुपए कर दी गई है ताकि फंड का दुरुपयोग ना हो सके। इसके अलावा जिनके घर शादी है उनके लिए नकद निकासी की सीमा 2.5 लाख रुपए की गई है।1000 रुपए के नए नोट को लेकर वित्त मंत्री ने साफ किया कि उसे फिलहाल पेश नहीं किया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा था कि सरकार 1000 रुपए का नोट भी फिर से बाजार में लाएगी।