22 अनुपस्थित सफाई संरक्षकों का वेतन काटा
रतलाम 10 नवम्बर(इ खबरटुडे)।नगर पालिक निगम रतलाम के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देषानुसार सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पायें गये 22 सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज कर वेतन काटा जाकर सूचना पत्र जारी किया गया।
गंदगी फैलाने पर स्पॉट फाईन के रूप में 750/- वसूले
नगर निगम रतलाम के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देषानुसार 10 नवम्बर को झोन क्रमांक-04 अन्तर्गत जानकीलाल-अर्जूनलाल षर्मा, अषोक कुमार-झमकलाल, नरेन्द्र-षंकर मावावाला चांदनी चौक रतलाम द्वारा गंदगी फैलाने पर रूपये 250-250 का स्पॉट फाईन कर रूपये 750/- की वसूली की गई।
स्पॉट फाईन झोन क्रमांक-04 के स्वच्छता निरीक्षक श्री पर्वत हाड़े द्वारा किया गया।
संपत्ति विरूपण के तहत 32 छोटे-बड़े फ्लेक्स बोर्ड हटाये गये
लोक सभा संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम के उप निर्वाचन 2015 के तहत नगर निगम व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाये जा रहे संपत्ति विरूपण अभियान के तहत 10 नवम्बर मंगलवार को एस.डी.एम. सुनील कुमार झा के निर्देशन में दो बत्ती, डाट की पुल, स्टेशन रोड, महू रोड बस स्टेण्ड, कानवेन्ट स्कूल, छत्रीपुल आदि स्थानों से 32 छोटे बड़े फ्लेक्स बोर्ड को हटाकर जब्त किया गया।
इस अवसर पर अधीक्षक भू अभिलेख ममता खेडे, उपायुक्त राजेन्द्र कोठारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी.सिंह सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे।