November 15, 2024

Terrorists arrest:अलकायदा के 2 आतंकी पकड़ाए,कुकर बम तथा एक टाइम बम मिला,जारी है ATS का बड़ा ऑपरेशन

लखनऊ,11 जुलाई (इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आतंकी के छिपे होने की सूचना के बाद से हड़कंप मचा है। खुफिया जानकारी के आधार पर यूपी पुलिस और एटीएस ने यहां के दुबग्गा चौक पर काकोरी इलाके में एक घर के घेरा। सुबह 10 बजे से यह ऑपरेशन चला और 1 बजे खबर आई कि अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ा गया है।

इसके पास से विस्फोटक बरामद हुए हैं। ये जिस घर में छिपे थे, वहां सबूत मिटाने की कोशिश भी की। दोनों आतंकी अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जुड़े बताए गए हैं। इसके बाद एटीएस ने पूरा इलाका खाली करवाया और उस घर की तलाशी ली जहां ये छिपे थे। बम स्क्वाड को बुलाया गया। घनी बस्ती वाले इलाके से लोगों को बाहर निकाला गया और यहां आने वाले रास्ते बंद कर दिए गए। एटीएस के कमांडो ने पूरी नाकाबंद कर दी गई है। दोनों आतंकियों का हैंडलर पाकिस्तान में होने की सूचना है। कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं में इनके शामिल होने की आशंका है।

जारी है ऑपरेशन काकोरी, 5 बजे यूपी पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
ऑपरेशन जारी है। अब एटीएस को वसीम की तलाश है, जिसके लिए ऑपरेशान चलाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि यहां एक गैराज में विस्फोटक या टाइम बम हो सकते हैं। यूपी पुलिस शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन की जानकारी देगी।

मकान मलिहाबाद के शाहिद का है। शाहिद यहां 15 साल से रह रहा है। जिस वसीम की तलाश है, वो इसी घर में छिपा है। जांच के दौरान मकान से एटीएस को दो प्रेशर कुकर बम तथा एक टाइम बम मिला है। बड़ी मात्रा में बारूद और सात-आठ किलो बम बनाने की सामग्री भी मिली है। यहां पर घर के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

You may have missed

This will close in 0 seconds