December 24, 2024

रतलाम / ब्लड बैैंक से रक्त दिलाने के नाम पर मरीज के परिजन से रुपए एंठने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

girftar

रतलाम,16 फरवरी (इ खबरटुडे)। शहर के अस्पतालों के बाहर मरीजों के लिए खून बेचने की खबरें सामने आने के बाद शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने रक्त दिलाने के नाम पर मरीज के परिजन से रुपए वसूलने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,गुरुवार 15 फरवरी को फरियादी रमेश पिता राधा किशन डोडीयार ने स्टेशन रोड पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि बुधवार 14 फरवरी को परमेश्वर नामक एक व्यक्ति ने जिला चिकित्सालय के साइकिल स्टैण्ड पर दो बोटल ब्लड दिलाने के लिए उससे ढाई हजार रु. धोखाधडी पूर्वक ले लिए है। स्टेशन रोड पुलिस ने इस मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की। मामले की जांच स्टेशनरोड थाने के एसआई इन्द्रपाल सिंह राठौर को सौंपी गई।

एसआई राठौर ने आरोपी परमेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे पर्वतसिंह पिता मनोहर सिंह भाटी नि.अमलेठा ने कहा था कि यदि किसी भी मरीज को रक्त की आवश्यकता हो तो पर्वतसिंह उसे दिलवा सकता है। फरियादी रमेश के जिला अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को रक्त की आवश्यकता होने पर उसने परमेश्वर से बात की। परमेश्वर ने अमलेठा निवासी पर्वतसिंह को फोन लगाकर दो बोटल रक्त की आïवश्यकता बताई तो,पर्वतसिंह ने दो बोटल रक्त के लिए ढाई हजार रु.लेने को कहा। पर्वतसिंह ने कहा कि वह फरियादी से ढाई हजार रु. लेकर उसे ब्लड लेने के लिए ब्लड बैैंक भेज दें।

इसी दौरान पर्वतसिंह ने मानव सेवा समिति ब्लड बैैंक के मैनेजर नीरज गुप्ता को कहा कि उसने ग्र्राम जडवासा खुर्द में ब्लड बैैंक का आयोजन करवा कर ब्लड बैैंक को 57 यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाया था। उसके परिचित रमेश डोडीयार को ब्लड की आवश्यकता है,तो उसे एक बोटल ब्लड उपलब्ध करवा दें। पर्वतसिंह ने मैनेजर नीरज गुप्ता को यह भी कहा कि वह एक बोटल ब्लड बाद में आकर ब्लड बैैंक को उपलब्ध करवा देगा। ब्लड बैैंक मैनेजर ने पर्वतसिंह की बातों पर भरोसा करके रमेश डोडीयार को 1 बोटल ब्लड उपलब्ध करवा दिया।

इसके बाद अगले दिन फिर से रमेश डोडीयार को एक बोटल ब्लड़ की आवश्यकता लगी और वह फिर से ब्लड बैैंक पंहुचा। लेकिन इस बार ब्लड बैैंक मैनेजर ने उसे ब्लड देने से मना कर दिया। इस पर रमेश डोडीयार ने मैनेजर को कहा कि वह दो बोटल ब्लड के लिए ढाई हजार रु. परमेश्वर को दे चुका है। इस पर मैनेजर नीरज गुप्ता ने रमेश डोडीयार को बताया कि ब्लड़ बैैंक में ब्लड के लिए रुपए नहीं देना पडते है। इसके बाद रमेश डोडीयार और मैनेजर नीरज गुप्ता ने इस बात की जानकारी सिविलि सर्जन एमएस सागर को दी। सिविल सर्जन डा. सागर ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाने को कहा,तब रमेश डोडीयार ने स्टेशन रोड थाने पंहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोपी परमेश्वर ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने पर्वतसिंह के कहने पर रमेश डोडीयार से ढाई हजार रु. लिए थे,जिसमें से चौदह सौ रुपए वह पर्वतसिंह को दे चुका है और शेष ग्यरह सौ रुपए उसने खुद रख लिए थे। इसके बाद स्टेशन रोड पुलिस ने दूसरे आरोपी पर्वतसिंह को भी ग्राम अमलेठा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डाई हजार रु, भी जब्त कर लिए है।

सराहनीय भूमिका :
घटना का खुलासा करने में शामिल टीम में थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक बी.आर.वर्मा , उनि इन्द्रपालसिह राठौर, आर.217 पवन मेहता ,आर.812 लोकेन्द्र सोनी, आऱ.744 हेमराज , आर.147 बबलु मैडा की भूमिका सराहनीय रही है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds