November 15, 2024

तेजाजी व नवरात्री मेले की समस्त तैयारी समय पर पूर्ण कर ली जाये-महापौर डॉसुनीता यार्दे

राजस्व समिति की बैठक में मेला आयोजन की चर्चा उपरान्त दिये निर्देश
रतलाम 01 सितम्बर(इ खबरटुडे)। आगामी श्री सत्यवीर तेजाजी तथा श्री कालिका माता नवरात्री मेला आयोजन हेतु निगम द्वारा की जाने वाली समस्त व्यवस्थाऐं समय पर पूर्ण कर ली जायें ताकि मेला आयोजन में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो।

उक्त आशय के निर्देश महापौर डॉ. (श्रीमती) सुनीता यार्दे ने मंगल लोढ़ा की अध्यक्षता में आयोजित राजस्व समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिये। उन्होने निर्देशित किया कि दोनो मेलो के व्यवस्थाओं के आदेश व पत्र अविलम्ब जारी किये जायें। आयोजित बैठक में समिति सदस्यों ने सुझाव दिया कि श्री कालिका माता नवरात्रि मेला शरद पूर्णिमा तक आयोजित किया जाये। चर्चा उपरान्त तय किया गया कि मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम दशहरे तक आयोजित किये जायें तथा मेला शरद पूर्णिमा तक आयोजित किया जाये।
इसके अलावा मेले में लगने वाली दुकानों में अग्निशमन यंत्री व कचरा पात्र अनिवार्यतः रखने की अनुशंसा बैठक में की गई साथ ही आवंटित ब्लॉक की सीमा में ही दुकानदार अपना व्यवसाय करें इसकी सुनिश्चितता किये जाने का तय किया गया ताकि नागरिकों को आवागमन मंे किसी प्रकार की असुविधा न हों।मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स होर्डिंग, बैनर, एलान (उद्घोषणा) की व्यवस्थाऐं करने के साथ ही मेले में पर्याप्त प्रकाश, विद्युत, विद्युत सज्जा, साफ-सफाई, पेयजल इत्यादि की व्यवस्थाऐं करवाये जाने के निर्देश महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने बैठक में दिये।
वर्तमान परिषद द्वारा नगर विकास हेतु किये गये कार्यो की प्रदर्शनी मेले में लगाये जाने की अनुशंसा के साथ ही मेले में लगने वाली दुकानों, झूले एवं सायकल स्टेण्ड ब्लॉक नीलामी की कार्यवाही समय से पूर्व ही कर लिये जाने की अनुशंसा समिति द्वारा की गई। आयोजित बैठक में समिति सदस्य सर्वश्री सुशील सिलावट, मो. सलीम मेव, श्रीमती मीना चावड़ा, श्रीमती लता खिची, श्रीमती ताहेरा कुरेशी, समिति सचिव संदेश शर्मा, कार्यालय अधीक्षक रामचन्द्र शर्मा के अलावा सुनील कपूर, रविन्द्र भट्ट आदि उपस्थित थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds