रतलाम/ कोरोंना पॉजिटिव मरीजों की संख्या मे कमी, मृत्यु दर में आई वृद्धि चिंता का विषय
रतलाम ,19 मई ( इ खबर टुडे)। पिछले कुछ दिनों से रतलाम जिले में नई पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इस दौरान मृतकों की संख्या में भी कमी दर्ज हो रही थी। लेकिन बुधवार को कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार को रतलाम जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 162 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। वह इलाज के दौरान 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और 3 महिलाएं शामिल है। इस प्रकार रतलाम जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 276 हो चुका हैं।