December 26, 2024

18 सुत्रीय बिन्दुओं का पालन न करने पर स्कूलों की मान्यता रद्द होगी – कलेक्टर

News No. 1011 (3)

????????????????????????????????????

बच्चों की जिम्मेदारी न समझने वाले स्कूल संचालकों से सख्ति से निपटेगें – एसपी

रतलाम ,14सितम्बर(इ खबर टुडे)।कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रतलाम जिले के निजी स्कूल संचालकों एवं प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में स्कूल संचालकों को 18 बिन्दुओं के निर्देशो का जस का तस पालन करना अनिवार्य होगा।स्कूल संचालकों की बसों की नियमित चेकिंग की जायेगी। चेकिंग में कानून का उल्लंघन करने वाले संचालकों के स्कूलांे की मान्यता रद्द होगी। सभी बस ड्रायवरों और कंडेक्टरों का चरित्र सत्यापन कराना होगा। 18 बिन्दुओं के निर्देषों का पालन प्रतिवेदन सभी स्कूल संचालक, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग को प्रेषित करेगें। कलेक्टर ने इन सभी बिन्दुओं का पालन सुनिष्चित करने की अंतिम समयसीमा 15 दिवस तय की है। 15 दिवस की अवधि के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

यह हैं 18 बिन्दु
18 बिन्दुओं की जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि स्कूल वाहनों का रंग पीला हो, अपात खिड़की लगी हो, अपात खिड़की के पास सीट न हो, अग्निषमन के संसाधन उपलब्ध हो, बस के दरवाजे पर लाॅक लगा हो, स्कूल का नाम तथा फोन नम्बर चस्पा किया गया हो, सीट के नीचे बच्चों का स्कूल बेग रखने का स्थान हो, प्रषिक्षित चालक हो, ड्रायवर एवं अटेण्डर अनुभवी, स्पीड गर्वनर लगा हो, वैध दस्तावेज जैसे लायसेंस, बीमा, फिटनेस, परमीट आदि हो, महिला अटेण्डर का नाम तथा नम्बर बस पर लगा हो, फस्टएड बाॅक्स हो जिसमें दवा एक्स्पायर न हो, सी.सी.टी.वी कैमरा लगा हो, कंडक्टर, ड्रायवर का चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र उपलब्ध हो।

औपचारिकता न निभायें स्कूल संचालक – एसपी अमितसिंह
पुलिस अधीक्षक अमितसिंह ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पालक स्कूल संचालकों की जिम्मेदारी पर स्कूल भेजते है। इसलिये बच्चों की जिंदगी की जिम्मेदारी स्कूल संचालकों की भी है। बच्चों को लाने ले जाने के लिये पालक फीस पेमेंट करते हैं। इसलिये कोई भी संचालक अपनी जिम्मेदारी से पीछे न हटे। एसपी ने कहा कि सभी स्कूल संचालकों को अपने स्कूल में एक महिला षिक्षक की नामांकित करना चाहिए। ऐसी महिला षिक्षक से सभी बच्चें एवं बच्चीयाॅ अपनी निजी समस्याऐं साझा कर सके।

बच्चों का यौन उत्पीड़न एक घिनौना अपराध है। जिससे निपटने के लिये पूरी तरह सचेत रहने की आवष्यकता है। एसपी ने चेताया कि ड्रायवर को बस संचालक के रूप में नियुक्ति देने से पूर्व पुराने मालिक ने उस ड्रायवर को क्यों निकाला था। इसकी भी पूरी पड़ताल की जाना चाहिए। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी तथा षिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा विभिन्न स्कूल संचालक उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds