November 20, 2024

18 घंटे से नहीं आई बिजली तो लोगों का फूटा गुस्सा, बिजली घर में की तोड़फोड़

ग्वालियर,02जुलाई(इ खबरटुडे)। 18 घंटे से बिना बिजली रह रहे कंपू क्षेत्र के लोगों का सब्र सोमवार रात करीब 10 टूट गया। भीड़ के रूप में पहुंचे लोगों ने सब स्टेशन के बाहर खड़े बिजली कंपनी के वाहन तोड़फोड़ की और सब स्टेशन में उत्पात मचाया। लोगों का गुस्सा इतने पर भी खत्म नहीं हुआ तो उन्होंने रास्ते पर जाम लगाया और क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक को मौके पर बुला लिया।सूचना मिली कि उग्र भीड़ ने कस्तूरबा चौराहे पर बिजली का फॉल्ट खोज रहे बिजली कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट की। इनमें से एक को काफी चोट भी आई है। हंगाने के बाद भारी मात्रा में पुलिसबल और वज्र वाहन को मौके पर तैनात किया गया। देर डेढ़ बजे तक क्षेत्र में बिजली सप्लाई शुरू नहीं सकी थी।

रविवार शाम को 25 से 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली आंधी के कारण पूरे शहर में बिजली व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो गई। कंपू, महाराज बाड़ा और स्टोन पार्क क्षेत्र में पूरी रात बिजली नहीं आई है। सोमवार सुबह कुछ देर के लिए बिजली आई और फिर चली गई। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार दिन भर बिजली आंख मिचौनी चली। शाम को सात बजे एक बार फिर बिजली गई तो रात 10 बजे तक नहीं आई।

You may have missed