October 14, 2024

online booking/18 साल से अधिक उम्र के लोग आज 4 बजे से करा सकेंगे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली,28 अप्रैल (इ खबरटुडे)। देश में आज (बुधवार) 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू होगी। कोरोना महामारी के बीच टीकाकारण की तीसरी स्टेज है। 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। सभी पात्र नागरिक टीका लगवाने के लिए Co-Win पोर्टल, वेबसाइट cowin.gov.in, उमंग एप (UMANG App) या आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शाम 4 बजे से शुरू होगी।

कोविन पोर्टल पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले कोविन पोर्टलwww.cowin.gov.in पर जाएं। वहां अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर वेरिफाई करें। एक नया पेज ओपन होगा। जहां अपना नाम, जन्म तिथि और आधार कार्ड नंबर भरना है। इसके बाद अपने नजदीकी सेंटर का नाम, समय और तारीख का चयन करें। चयनित तिथि पर जाकर वैक्सीन लगवा लें।

आरोग्य सेतु एप से कैसे लें अपाइनमेंट
आरोग्य सेतु एप को ओपन करें। वहां Cowin डैशबोर्ड दिखेगा उसे क्लिक करें। वहां रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर ओटीपी एंटर कर वेरिफाई करना होगा। इसके बाद किसी भी डॉक्यूमेंट जैसे आधार, पैन कार्ड का चयन करें। फिर नाम, जन्म तिथि जैसी जानकारी भरनी है। इसके बाद अपने इलाकें का पिन कोड नंबर दर्ज करना है। आपने एरिया के वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट सामने आ जाएगी। इसमें अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र, समय और तिथि का चयन कर लें।

कितने पैसे देने होंगे वैक्सीन के लिए
भारत बायोटेक ने अपने कोवैक्सीन की कीमत प्रदेश सरकारों के लिए 600 रुपए प्रति डोज रखी है। जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1200 रुपए प्रति डोज निर्धारित की है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन कोविशील्ड राज्य को 400 रुपए और निजी हॉस्पिटलों को 600 रुपए में देगी। हालांकि कई राज्य ने 18 साल के ऊपर लोगों को फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा की है।

You may have missed