18+ Vaccination Drive रतलाम जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों का कोविड टीकाकरण प्रारंभ,श्रीमति वनिता पुष्पेन्द्र सिलावट ने लगवाया पहला टीका
रतलाम 5 मई(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले के आईएमए हॉल गौशाला रोड राजेन्द्र नगर स्थित टीकाकरण केन्द्र पर तीसरे चरण का टीका लगाना प्रारंभ किया गया । रतलाम जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत पहला टीका श्रीमति वनिता पुष्पेन्द्र सिलावट आयु 36 वर्ष तथा दूसरा टीका पुष्पेन्द्र सिलावट उम्र 42 वर्ष निवासी 73 सिलावटों का वास ने लगवाया । टीकाकरण के बाद श्री पुष्पेन्द्र सिलावट ने बताया कि वे रतलाम जिले के आई टीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में पदस्थ है और पति पत्नी दोनों टीका लगवाकर प्रसन्न हैं । सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि आज बुधवार को आईएमए हॉल पर ऑनलाईन प्री बुकिंग के आधार पर कुल 95 लोगों ने कोविड का टीकाकरण कराया । आज ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने दूसरा व पूर्व विधायक पारस सकलेचा, पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने भी प्रथम टीका लगवाया। गुरूवार को होने वाले टीकाकरण के लिए आईएमएहॉल टीकाकरण केन्द्र के रूप में निर्धारित रहेगा एवं गुरूवार के टीकाकरण के लिए ऑनलाईन प्री बुकिंग की अधिकतम सीमा 100 हितग्राहियों की रहेगी । जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत शनिवार दिनांक 8 मई 2021 एवं सोमवार दिनांक 10 मई 2021 के लिए रतलाम जिले के दो केन्द्र आईएमए हॉल गौशाला रोड एवं मोहन टॉकीज घास बाजार रतलाम कोविड टीकाकरण केन्द्र रहेंगे जहॉ आनलाईन प्री बुकिंग के आधार पर शनिवार और सोमवार के सत्रों के लिए प्रति सत्र अधिकतम 140 हितग्राहियों को कोविड का टीकाकरण किया जा सकेगा।