November 13, 2024

18वें खेल चेतना मेले के समापन समारोह में खेल प्रतिभाएॅ पुरस्कृत

खेलो में मध्यप्रदेश को अव्वल बनाये – राज्यमंत्री श्री पटवा
रतलाम 12 जनवरी(इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश सरकार खेलो के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत हैं। अभी देश में मध्यप्रदेश का छठा स्थान है और सरकार का प्रयास हैं कि प्रदेश का प्रथम स्थान खेलो में हो। इसके लिये शासकीय प्रयासों के साथ खिलाड़ियों की मेहनत और खेलो के प्रति उनका रूझान होना आवश्यक हैं।

 प्रदेश के प्रत्येक शहर में खेल चेतना मेला जैसे आयोजन हो तो यहॉ के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है। उक्त विचार प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटवा ने 18वें खेल चेतना मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
श्री पटवा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश को खेलो के माध्यम से सशक्त बनाया जा रहा है। वर्ष 2003 में प्रदेश का देश में 16वॉ स्थान था जो आज छठे स्थान पर पहुचा है। प्रदेश में खेल का बजट इस बार 199 करोड़ किया गया है। जो यह बताता हैं कि खेलो एवं खिलाड़ियों के उन्नयन के लिये प्रदेश सरकार संकल्पित है।
उन्होने कहा कि खेलो को आगे बढ़ाने के लिये सरकार प्रयासरत है लेकिन खेल चेतना मेला जैसे आयोजन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होते है। उन्होने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने इस बार 6 राष्ट्रीय पुररूकार प्राप्त किये।इसी प्रकार हम प्रयास करे तो खेलो में भी प्रदेश को सर्वाधिक पुररूकार प्राप्त हो सकते है।
खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुॅचेगे
समारोह में विशिष्ट मेहमान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने कहा कि यहा आकर मुझे ऊर्जा एवं प्रेरणा मिली है। ऐसे आयोजन से जो खिलाड़ी निकलते है वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुॅचते है। उन्होने कहा कि खेल में हार-जीत होती है लेकिन खिलाड़ी को हमेशा खेलने के प्रति ध्यान देना चाहिए और अपने खेल स्तर को ऊचा उठाने के लिये प्रयासरत रहना चाहिए।
समारोह में विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत, सैलाना श्रीमती संगीता चारेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल सहित गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण एवं खेल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds