December 25, 2024

17वीं लोकसभा का सत्र शुरू, बोले- प्रतिपक्ष नंबरों की चिंता छोड़े, उनकी हर बात महत्वपूर्ण

modi parliyament

नई दिल्ली,17 जून (इ खबर टुडे )। 17 वीं लोकसभा के पहले सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। इससे पहले राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री और अन्य सांसदों की मौजूदगी में प्रोटेम स्पीकर के रूप में टीकमगढ़ से भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार को शपथ ग्रहण करवाई। इसके बाद अब प्रोटेम स्पीकर लोकसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलवा रहे हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली। मोदी जब शपथ लेने आए तो पूरा सदन ‘मोदी-मोदी’ के नारों से गूंज उठा।

संसद के सत्र के लिए सभी सासंद लोकसभा पहुंच रहे हैं। इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज से नई शुरुआत हो रही है। इस नई शुरुआत में नए उत्साह और नए उमंग के साथ काम करेंगे। आज नए साथियों के परिचय का वक्त है। कईं दशकों बाद एक सरकार पूर्ण बहुमत और पहले से ज्यादा सीटों के साथ जीत दिलाई है।

प्रधानमंत्री बोले कि पिछले पांच साल का अनुभव कहता है कि सदन चला और संघर्ष में भी चला और इस दौरान कईं महत्वपूर्ण फैसले हुए। जनता ने हमें फिर काम का अवसर दिया है। प्रतिपक्ष नंबरों की चिंता छोड़ें, उन्हें जनता ने जो नंबर दिए हैं वो अपनी जगह हैं लेकिन हमारे लिए उनका हर शब्द महत्वपूर्ण है। मेरा मानना है कि पक्ष और विपक्ष से ऊपर उठकर निष्पक्ष होकर काम करें और संसद की गरिमा को ऊंचा उठाएं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds