October 9, 2024

जावरा विधानसभा क्षेत्र को 174 करोड़ के कार्यो की सौगात, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 41 कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया

रतलाम,10 अप्रैल(इ खबर टुडे)। विकास की दौड़ में निरन्तर आगे बढ़ रहे जावरा विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लगभग 174.93 करोड़ रु की लागत के कार्यो की सौगात दी जिनका भूमिपूजन व लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया।

गत दिवस रतलाम में आयोजित लाडली बहना महासम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सांसद गुमानसिंह डामोर, सासंद अनिल फिरोजिया, विधायकगण डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाई, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा की उपस्थिति में जावरा विधानसभा क्षेत्र के 125.93 करोड़ के 22 कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा 49 करोड़ की लागत के 19 कार्यो का लोकार्पण किया गया।

विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय के अथक प्रयासों से स्वीकृत हुए 50 बिस्तरीय महिला चिकित्सालय भवन, 12 बिस्तरीय एचडीयू व आईसीयू यूनिट, सिविल हास्पिटल परिसर में बच्चो के उपचार हेतु पीडियाट्रिक केयर यूनिट, भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, माडल स्कूल में प्राचार्य व स्टाफ क्वार्टर, नगर पालिका जावरा के सादाखेडी ट्रेचिंग ग्राउंड पर विकास कार्य, रोला-हाटपिपल्या सडक मार्ग, जावरा-आलोट रोड (हाटपिपल्या-मंडावल) व बड़ोदा –हसनपालिया मार्ग पर पुल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा झांझाखेडी नल जल योजना, चिपिया, नोलखा, सुजापुर, भाटखेडी, तालिदाना, बोरखेडा, बनवाडा, रोजाना एवं नंदावता नल जल योजना का भी लोकार्पण किया गया।

इन कार्यो के साथ ही बीते दिनों स्वीकृत सीएम राईज स्कूल जावरा, सी एम राईज स्कूल पिपलोदा, ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) मय छात्रावास व स्टाफ क्वार्टर भवन निर्माण जावरा व् पिपलोदा, शासकीय कला व् विज्ञान महाविद्यालय भवन पिपलोदा, 33/11 विद्युत उपकेन्द्र आम्बा शेरपुर, बडायला माताजी,कलालिया व बरखेडी, पिपलोदा-बोरदिया (राजस्थान सीमा) सडक मार्ग, नान्द्लेटा व्हाया रायरा माताजी –पिपलोदा सडक मार्ग, कायाकल्प अभियान के तहत पिपलोदा नगर में पुराने बस स्टेंड से पुलिया तक रोड निर्माण, नए बस स्टेंड से पिपली चोक तक सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। इसके अलावा नल जल योजना जेठाना, भाटखेडा, कालूखेडा, रियावन, कमलाखेडा, बरगढ़, उपरवाडा, बडायला माताजी एवं पंचेवा का भी शिलान्यास किया गया।

You may have missed