विधानसभा क्षेत्र रतलाम ग्रामीण के शासकीय माध्यमिक एवं हाईस्कूलों का उन्नयन
प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया हमेशा मदद करेगें
रतलाम 14 जून(इ खबरटुडे)। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर की अनुशंसा पर पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार हेतु छात्र-छात्राओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा विकासखण्ड रतलाम के शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम मऊ को हाई स्कूल, शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम कनेरी को हाई स्कूल तथा शासकीय हाई स्कूल ग्राम ढिकवा को हायर सेकेण्ड्री, शासकीय हाई स्कूल ग्राम पिपलखुटा को हायर सेकेण्ड्री में उन्नयन किया गया।
स्कूल शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री श्री पारसचंद्र जैन ने विधायक डामर को आश्वस्त किया कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के लिए उनकी मांगो को पुरा करने का हमेशा प्रयास करेगें। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूल /हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के उन्नयन के आदेश जारी कर दिये है जो कि स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंस पर भी उपलब्ध है। ग्रामीण विधायक श्री डामर द्वारा रतलाम विकासखण्ड के उपरोक्त उन्नयन स्कूलों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रवासियों को बधाई दी है। उन्होने कहा हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर छात्राओं को किसी प्रकार भी शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जायेगा। उन्हें हर स्तर पर शिक्षा की सुविधा प्रदान कराने में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार की शिक्षा संबंधित योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा।