17 जनवरी तक लगेगे उज्जवला योजना के शिविर
रतलाम 07 जनवरी(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत नये गैस कनेक्शन जारी किये जाने हेतु नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत योजना के पात्र परिवार को पहचानने, आवेदन फार्म भरने एवं उन्हें लाभ प्रदान करने हेतु दिनांक 07 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।जिला आपूर्ति अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि शंकर महादेव मंदिर जावरा रोड़, प्राथमिक विद्यालय वेयर हाउस के सामने दिलीप नगर, जवाहर उ.म.विद्यालय विरियाखेड़ी, जोन आॅफिस अमृतसागर गार्डन, नगर निगम पम्प हाउस हरमाला रोड़, अल्कापुरी कम्युनिटी हाॅल, ईष्वर नगर प्रा.विद्यालय एवं ललित गैस एजेंसी गोदाम शिविर स्थल रहेगे। इन शिविर स्थलों पर रूमी गैस सर्विस, अंषुल इण्डेन, अल्फा गैस सर्विस, कार्तिक गैस सर्विस, रतलाम गैस एजेंसी, अंकित गैस सर्विस, भव्या गैस सर्विस एवं ललित गैस एजेंसी प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत नये गैस कनेक्षन वितरित करेगे।
अधिक जानकारी कार्यालय जिला आपूर्ति अधिकारी जिला रतलाम पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।