November 29, 2024

रतलाम सहित मंडल के 16 स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण, अमृत भारत स्टेशन योजना में कल रतलाम मंडल के दो स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(देखिये वीडियो)

drm

रतलाम,5अगस्त (इ खबर टुडे)। यात्री सुविधाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। इस योजना में देश भर के 1309 रेलवे स्टेशनों को चिन्हित कर उनका आधुनिकरण किया जा रहा है। रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन सहित 16 स्टेशनों का चयन इस योजना में किया गया है। रविवार 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे,जिसमें रतलाम मंडल के भी दो स्टेशन शामिल है।

यह जानकारी आज रतलाम रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना में 24,470 करोड़ की लागत से चयनित 1309 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इनमें पश्चिम रेलवे के 23 स्टेशन भी शामिल है।

रतलाम सहित कुछ स्टेशनों पर कार्य शुरू
मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना में रतलाम रेल मंडल के रतलाम सहित 16 स्टेशन शामिल है। पुनर्विकास कार्य के लिए सभी स्टेशनों के टेंडर अवार्ड हो चुके हैं। रतलाम,नीमच सहित कुछ स्टेशनों पर कार्य भी शुरू हो चुका है। रतलाम में प्लेटफार्म नंबर 4 को चौड़ा किया जा रहा है। रतलाम स्टेशन का सौन्दर्यीकरण भी किया जाएगा। थीम बेस पर स्टेशन का सौन्दर्यीकरण होगा। इसके लिए प्लानिंग चल रही है। आम जनता से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं। पुनर्विकास के लिए सभी स्टेशनों का मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। आगामी दिनों में स्टेशन पर आने- जाने के लिए वन-वे व्यवस्था भी लागू की जाएगी। डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि रतलाम में कोच रेस्टोरेंट्स की प्लानिंग भी चल रही है। इसके अलावा सभी स्टेशनों पर शॉपिंग सेंटर भी खुलेंगे। रतलाम में 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण होगा।

मंडल के दो स्टेशनों का कल पीएम करेंगे शिलान्यास
मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि अमृतधारा स्टेशन योजना के अंतर्गत पश्चिम रेलवे के 23 रेलवे स्टेशनो के पुनर्विकास कार्य का 6 अगस्त रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे। इसमें रतलाम मंडल के चंदेरिया और देवास स्टेशन भी शामिल है।

चयनित स्टेशन पर यह कार्य होंगे

  1. स्टेशन भवनों का पुनर्विकास
  2. स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करना।
  3. स्टेशन के अप्रोच रोड का सुधार
  4. प्रवेश द्वार के साथ स्टेशन के अग्र भाग का सौन्दर्यीकरण।
  5. स्टेशन एक्सेस, बुकिंग कार्यालय, प्लेटफार्म की ऊंचाई और सतह, प्रकाश व्यवस्था, वेटिंग एरिया, वाटर बूथ, शौचालय आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार।
  6. लैंडस्केपिंग ,स्थानीकला और संस्कृति।
  7. पार्किंग सहित सर्कुलेटिंग एरिया का विकास।
  8. लिफ्ट और एस्केलेटर के साथ चौड़े फुट औव्हर ब्रिज का निर्माण।
  9. निशुल्क वाईफाई सुविधा।
  10. वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना जैसी नवीनतम पहल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए के लिए कियोस्क।

You may have missed