January 10, 2025

16 जिले की एक हजार पंचायत में ‘‘कॉमन सर्विस सेन्टर‘‘

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कंपनी अब आपके द्वार पर
भोपाल,23 जनवरी(इ खबरटुडे)। शहरी क्षेत्रों में बिल भुगतान के लिए केशउन्टर, ऑनलाइन सुविधाएं, बिजली कंपनी के उपभोक्ता सेवा केन्द्र तो मौजूद हैं ही लेकिन अब मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर भारत सरकार की सेवा ‘‘कॉमन सर्विस सेन्टर‘‘ स्कीम के में एक समझौता निष्पादित किया है।
कंपनी ने एक नये विकल्प के तौर पर भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिले की लगभग 1000 पंचायत में स्थापित ‘‘कॉमन सर्विस सेन्टर‘‘ के जरिये बिल भुगतान एवं नए कनेक्शन का काम सौंपा गया है।
अब बिजली बिल के साथ ही नए कनेक्शन के आवेदन भी जमा कर सकते हैं
भारत सरकार द्वारा नागरिक सेवाओं की सुविधा के विस्तार के लिए ‘‘कॉमन सर्विस सेन्टर‘‘ ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित किये गये हैं। इन कॉमन सर्विस सेन्टर में पहुँचकर लोग अन्य नागरिक सेवाओं जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर-कार्ड के साथ-साथ अब बिजली बिल के साथ ही नए कनेक्शन के आवेदन भी जमा कर सकते हैं।
उपभोक्ताओं को बहुत मामूली रकम चुका कर इन सेवाओं का लाभ मिल सकता है और वे अपने घर के समीप ही ‘‘कॉमन सर्विस सेन्टर‘‘ में बिल जमा कर बकायदा पक्की रसीद प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे कॉमन सर्विस सेन्टर की सेवाओं का लाभ लें और बिजली बिल समय पर जमा करें।

You may have missed