January 23, 2025

16 अगस्त से हरियाणा में फिर शुरू होगा जाट आंदोलन : यशपाल मलिक

kisan andolan

कैथल,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि 16 अगस्त को फिर से हरियाणा में जाट आंदोलन शुरू होगा। आंदोलन का प्रारूप क्या होगा यह 12 अगस्त को जसिया में तय कर इसकी घोषणा की जाएगी। सरकार को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया है। इस बार समझौता नहीं। आंदोलन रुकवाना है, तो सरकार को मांगें माननी पड़ेंगी।

यशपाल मलिक शहर के आरकेएम पैलेस में भाईचारा सम्मेलन में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समाज के लोगों से हाथ खड़े कराते हुए 24 घंटे के अल्टीमेटम पर किसी भी लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा।

उन्होंने कहा कि एक तरफ मराठा आरक्षण आंदोलन है, जहां मराठा विधायक अपने लोगों में समर्थन में सामूहिक इस्तीफे दे रहे हैं। दूसरी तरफ हमारे जाटों के मंत्री और विधायक हैं, जो एक बार फिर से हरियाणा को जलाने की तैयारी कर रहे हैं।

यशपाल मलिक ने कहा कि प्रदेश के दो जाट नेताओं को छोड़ दो किसी अन्य मंत्री या विधायक ने मंच से जाटों के लिए आवाज तक नहीं उठाई है, इस्तीफा देना तो दूर की बात है। दुख की बात यह है कि इन्होंने जाट समुदाय के नाम पर वोट लिए थे। मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बहिष्कार के लिए भी रणनीति बनाई जाएगी।

You may have missed