December 28, 2024

रतलाम /रविवार को जिले में 158 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

24_05_2020-corona_news

रतलाम ,10अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोविड-19 के अंतर्गत टीकाकरण का सघन अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत रविवार 11 अप्रैल को जिले में 158 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। आलोट विकासखंड क्षेत्र में सिविल हॉस्पिटल आलोट, ताल, खारवाकला, कनाडिया, जोंयन, भोजाखेड़ी, खजूरीदेवड़ा, माधवपुर, मुंडलाकला, आक्याकला, लसूडिया, सूरजमल, लूणी, कलसिया, मीनावादा, थम्बगुराडिया, गुलबालोद, निपानिया लीला, तालोद, मोरिया, केलूखेड़ा, पिपलिया सिसोदिया, रणायरा, कराडिया, जमुनियाशंकर केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में नामली, बांगरोद, बिरमावल, धराड, धामनोद, सेमलिया, बोदीना, पीपलखूंटा, पलसोड़ा, मलवासा, धोंसवास केंद्रों पर टीकाकरण होगा।
बाजना के तहत बाजना, रावटी, चंद्रगढ़, अमरपुराकला, बजरंगगढ़, देवली, जाबूखादन, ठीकरिया, भडानकला, कुंदनपुर, गड़ीगमना, भूतपाड़ा, केलकच्छ, राजापुरा माताजी, छावनी झोर्डिया, चिकनी, रतनगढ़पीठ, हर्थल, देवला, नायन, घटालिया, बिलडी, उमर, मलवासी, गडावदिया, रानीसिंह एवं डाबड़ी केंद्रों पर टीकाकरण होगा।
पिपलोदा अंतर्गत पिपलोदा, कालूखेड़ा, मावता, सुखेड़ा, पंचेवा, आम्बा, माताजी बड़ायला, नांदलेटा, चौरासी बड़ायला, हसन पालिया, मामटखेड़ा, धामेडी, मऊखेड़ी, केसरपुरा, ऊपरवाडा, बोरखेड़ा, शेरपुर, रणायरा, जड़वासा, रियावन केंद्र पर टीकाकरण होगा।

सैलाना अंतर्गत सैलाना, सरवन, शिवगढ़, बेडदा, सकरावदा, करिया, कोटडा, आडवानिया, सांसर, पाटडी, कांगसी, बायडी, बासिंद्रा, खेड़ीकला, केरदा, परनाला, नारायणगढ़, भल्ला का माल, गुडबेली, बल्लीखेड़ा, बोरदा, चावड़ाखेड़ी, मकोडियारुंडी, कुंडा, अमरगढ़, वाली एवं सालरापाड़ा केंद्रों पर टीकाकरण होगा।
जावरा में सिविल हॉस्पिटल जावरा, ढोढर, रिंगनोद, भदवासा, बरडिया गोयल, हाटपिपलिया, कलालिया, केरवासा, रोजाना, रोला, सादाखेड़ी, उपलई, रेवास, लसूडिया जंगली, मुंडलाराम, पिपलिया जोधा, गोठड़ा, असावती, पीरहिंगोरिया, मांडवी, हिंगोरिया धान्धू, झालवा, उनी, पिपलियासिर, ललियाना, वीरपुरा, मोरिया पर टीकाकरण होगा।

रतलाम में पुराना कलेक्ट्रेट, औद्योगिक क्षेत्र, बाल चिकित्सालय, रेलवे हॉस्पिटल, सामुदायिक भवन अलकापुरी, सामुदायिक भवन जवाहर नगर, आयुष हॉस्पिटल, जैन काश्यप सभागृह, गुरुनानक सिंधु भवन, शेरानी जमातखाना, माहेश्वरी भवन, सूरज हाल नानेश निकेतन दिलीप नगर, लोकेंद्रनाथ भवन हरमाला रोड, मोहन टॉकीज, पोरवाल इंडस्ट्रीज डोसी गांव, श्रद्धा हॉस्पिटल, आरोग्यं हॉस्पिटल, जीडी हॉस्पिटल, साईं श्री हॉस्पिटल और जैन दिवाकर हॉस्पिटल पर टीकाकरण किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds