January 23, 2025

15 नवम्बर तक स्कूलों बसों में महिला अटेण्डर रखना होगी

school

रतलाम 07 नवम्बर(इ खबरटुडे) ।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज निर्देषित किया हैं कि जिले की सभी स्कूलों की स्कूल बसों में महिला अटेण्डरों का होना 15 नवम्बर 2016 तक सुनिष्चित करा लिया जावे। उन्होने क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी एवं जिला षिक्षा अधिकारी को इस संबंध में आवष्यक निर्देष दिये।
उन्होने बताया हैं कि निर्धारित समयावधि तक महिला अटेण्डरांे की तैनाती स्कूल प्रबंधकों द्वारा नहीं की जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगीं। ऐसी स्कूल बसों के संचालन में रोक लगेगी जिनमें महिला अटेण्डर नहीं होगी। निर्देषों का पालन कड़ाई से सुनिष्चित कराया जायेगा।

You may have missed