December 24, 2024

रतलाम / जवाहर नवोदय स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा ने हास्टल में जहर पीकर दी जान, पुलिस जाँच में जुटी

susait

रतलाम,03नवंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के कालूखेड़ा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की दसवीं की 15 वर्षीय छात्रा रीता मईड़ा ने विद्यालय के हास्टल में जहर पी लिया, एक दिन अस्पताल में इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। उसके जहर पीने का कारण पता नहीं चला है, पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा रीता पुत्री रणजीतसिंह मईड़ा निवासी ग्राम कलवानी दीपावली का अवकाश होने से अपने घर गई हुई थी। अवकाश खत्म होने पर वह 27 अक्टूबार को घर से वापस विद्यालय लौटी थी। कुछ दिन तक अपनी सहेलियों के साथ आराम से रहने के बाद उसने एक व दो नवंबर की दरमियानी रात हास्टल के अपने कमरे में जहर पी लिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई व उसे घबराहट होने लगी तो उसने अपनी सहेलियों को जगाया। सहेलियों ने वार्डन को सूचना दी।

तत्काल विद्यालय प्रबंधन के लोगों द्वारा उसे जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद उसे रतलाम शहर के एक निजी अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया। दो व तीन नवबंर की दरमियानी रात 12.50 बजे उसने दम तोड़ दिया। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।

निजी अस्पताल में कराया था भर्ती
विद्यालय के प्राचार्य एसएन पुरवार के अनुसार हमने शीघ्र ही छात्रा के स्वजन को सूचना देकर बुला लिया था। छात्रा को रतलाम लाने के बाद बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पातल में भर्ती कराया था। अस्पताल में ही स्वजन देखरेख कर रहे थे, साथ ही विद्यालय के शिक्षक भी अस्पताल में उसकी देखरेख के लिए लगाए गए थे।

छात्रा के जहर पीने का कारण सामने नहीं आया है। वह जहर कहां से लाई थी या विद्यालय में जहर कहां से पहुंचा, किन कारणों से उसने जहर का सेवन किया? आदि बिंदुओं को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कालूखेड़ा थाना प्रभारी आनंद भाबोर ने बताया कि छात्रा के कमरे से एक बोतल मिली है। उसने जहर क्यों पिया यह पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds