15 अगस्त तक रतलाम विधानसभा से कुपोषण समाप्त कराएगा चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन
रतलाम,07 मई (इ खबरटुडे)। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन आगामी 15 अगस्त तक रतलाम विधानसभा को कुपोषण से मुक्त कराएगा। विधानसभा क्षेत्र में कुपोषण के शिकार 2323 बच्चे कम वजन वाले हैं। करीब 300 बच्चे अति कुपोषित बताए जाते हैं। इन सभी को 3 माह में कुपोषण से मुक्त करने के का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कुपोषित बच्चों को फाउण्डेशन द्वारा विशेष आहार उपलब्ध कराकर सतत् देख रेख की जाएगी। इसके लिए फाउण्डेशन शहर में 50 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति भी करेगा।
यह निर्णय फाउण्डेशन अध्यक्ष, विधायक एवं राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदोरिया के नेतृत्व में आए दल की बैठक में लिया गया। बैठक में बताया गया कि कुपोषण समाप्त करने के लिए इसके शिकार बच्चों को केलोरी व प्रोटीनयुक्त पोषक आहार दिया जाएगा। प्रति 5 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर इसके लिए एक कार्यकर्ता भी फाउण्डेशन नियुक्त करेगा।
फाउण्डेशन आहार उपलब्ध कराने के साथ-साथ कुपोषण समाप्ति के लिए नियुक्त कार्यकर्ता से कुपोषित बच्चों के अभिभावकों की काउंसिलिंग भी कराएगा। फाउण्डेशन कार्यकर्ता आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जाकर पोषण आहार वितरण के साथ माताओं का मार्गदर्शन भी करेंगे। विधानसभा क्षेत्र के सभी कुपोषित बच्चों को 15 अगस्त तक कुपोषण से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस दौरान फाउण्डेशन के एस.एल. भंडारी, निर्मल कटारिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी एवं प्रेरणा तोगड़े आदि उपस्थित थे।