February 1, 2025

14 अगस्त को आयोजित होगा शहीद सम्मान दिवस,जिले में 4 शहीदों के परिवारों का होगा सम्मान

logo NEW1

रतलाम,13 अगस्त(इ खबरटुडे)।राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी 14 अगस्त को शहीद सम्मान दिवस आयोजित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा रतलाम जिले के 4 शहीदों के परिवारों का सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों की उपस्थिति में शहीद के परिजन का सम्मान शाल श्रीफल से होगा। प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर शहीद के जीवन वृतांत का वर्णन किया जाएगा, उदबोधन होंगे।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि जिले की रतलाम तहसील के ग्राम घटला पोस्ट सेजावता के शहीद स्वर्गीय चंपालाल मालवीय के सम्मान में ग्राम घटला में दोपहर 12:00 बजे सम्मान समारोह होगा। इसी प्रकार जावरा के शहीद स्वर्गीय श्री राजेंद्र गिरी के सम्मान में रतलाम नाका मुख्य मार्ग के तिराहे पर जावरा में शाम 4:00 बजे सम्मान समारोह होगा।

रतलाम के शहीद स्वर्गीय श्री फखरुद्दीन के सम्मान में महावीर नगर रतलाम में प्रातः 11:00 बजे तथा रतलाम के शहीद स्वर्गीय श्री रामराज के सम्मान में शक्ति नगर रतलाम में प्रातः 11:30 बजे सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण अधिकारी तथा नागरिकगण उपस्थित रहेंगे।

बांगरोद सेजावता मार्ग का नामकरण अब शहीद चंपालाल मालवीय के नाम पर
जिले के बांगरोद सेजावता मार्ग का नाम शहीद चंपालाल मालवीय के नाम पर किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार बांगरोद सेजावता मार्ग का नवीन नाम अब शहीद चंपालाल मालवीय मार्ग होगा।

 

You may have missed