14 जनवरी से पुन: आरंभ होगा बालिका-माता सम्मान
कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई
रतलाम 10 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिला चिकित्सालय में बीते एक वर्ष के दौरान नियमित रूप से आयोजित किया गया बालिका-माता सम्मान कार्यक्रम 14 जनवरी से पुन: प्रारंभ होगा। यह निर्णय आज यहां कलेक्टर राजीव दुबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में तय किया गया कि बालिका-माता सम्मान कार्यक्रम जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित रेडक्रास डाईग्नास्टिक सेन्टर में प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा।
नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं,प्रबुद्ध वर्ग,व्यापारीगण और अन्य संगठनों से भी इस पुनीत कार्य में योगदान देने की अपील की गई है। अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन को उसी गरिमामय स्वरूप में आयोजित किए जाने का फैसला बैठक में लिया गया जिस रूप में यह पूर्व में आयोजित किया जाता रहा। नागरिकों से भी स्मृति-दिवस,जन्म दिवस या अन्य किसी शुभ-प्रसंग के अवसर पर इस कार्यक्रम में सहभागिता का आव्हान किया गया। कार्यक्रम के पुन: आरंभ के लिए कलेक्टर श्री दुबे ने राशि का चैक श्री राजेश मेहता को प्रदान किया।
बैठक में सचिव डा.ममता खेड़े के अलावा सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डाबर, एसडीएम सुनील झा और कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सी.एल.पासी भी मौजूद थे। इनके अलावा समिति सदस्य महेन्द्र गादिया,श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव,गोविन्द काकानी,सुशील मूणत, शब्बीर डासन,श्रीमती सीमा टांक, श्रीमती सुलोचना शर्मा, राजेश घोटीकर, पवनजी, श्रीमती स्नेहलता धाकड़ एवं श्रीमती शांता लाहौरी भी उपस्थित थे।