July 8, 2024

14 अक्टूबर को हुई बस दुर्घटना के कारणों की जाॅच करने हेतु तीन सदस्यीय जाॅच समिति गठित

रतलाम,19 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने ग्राम नामली तहसील रतलाम के भदवासा फंटा के पास फोरलेन रोड़ पर विगत दिवस 14 अक्टूबर को हुई बस दुर्घटना के कारणों की जाॅच करने हेतु तीन सदस्यीय जाॅच समिति गठित की है। अपर कलेक्टर समिति के अध्यक्ष होगे। समिति में अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग रतलाम एवं उपयंत्री (विद्युत एवं यांत्रिकी) रतलाम बस दुर्घटना की बिन्दुवार जाॅच करेगें।

जाॅच के बिन्दु क्या बस संचालक द्वारा वाहन समयसारणी अनुसार संचालित थी, क्या बस निर्धारित गति एवं स्वीकृत परमिट अनुसार संचालित थी, क्या दुर्घटनाग्रस्त बस का फिटनेस प्रमाण पत्र निर्धारित मापदण्डानुसार परीक्षण उपरांत जारी किया गया हैं,क्या बस तकनीकी रूप से जारी फिटनेस अनुसार अच्छी एवं दुरूस्त हालत में थी, क्या बस संचालक द्वारा बस का संचालन परिवहन विभाग द्वारा जारी नियमों के अनुसार किया जा रहा था इत्यादि। इनके अतिरिक्त जाॅच के दौरान जाॅच अधिकारी उपयुक्त समझे जाने पर अन्य बिन्दुओं का समावेश करने के लिये स्वतंत्र रहेगे। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को 24 अक्टूबर 2016 तक जाॅच पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण की परियोजना अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की पद पूर्ति हेतु अनन्तिम सूची जारी की है। प्राप्त जानकारी अनुसार रतलाम ग्रामीण परियोजना में मांगरोल, नई आबादी हरथली, कलमोड़ा एवं चैरानी में चार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं धराड़ क्रमंाक 1, रेन एवं प्रितमनगर क्रमंाक 2 में तीन सहायिकाओं के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। परियोजना अधिकारी ने बताया हैं कि अनन्तिम सूची पर यदि किसी को आपत्ति हो तो वह दिनांक 26 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। अनन्नित सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।

You may have missed