13 करोड़ 47 लाख से अधिक कीमत की शराब और मादक पदार्थ जब्त
रतलाम,13 मार्च (इ खबर टुडे)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा 1 जनवरी 2019 से आज तक की गई कार्यवाही में 1 लाख 71 हजार 797 लीटर अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ 15 लाख 39 हजार 100 रूपये है, जब्त की गई है।आबकारी विभागद्वारा की गई कार्यवाही में अभी तक 1 लाख 04 हजार 160 लीटर अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 12 लाख 48 हजार रूपये एवं 12 लाख 78 हजार 73 किलोग्राम लाहन जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 67 लाख 65 हजार 300 रूपये, जब्त किया गया है।
राज्य नारकोटिक्स द्वारा की गई कार्यवाही में 213 किलोग्राम अवैध हेरोईन जिसकी अनुमानित कीमत 23 लाख 24 हजार 500 रूपये तथा केन्द्रीय नारकोटिक्स द्वारा नीमच में 129.510 किलोग्राम अवैध अफीम जिसका अनुमानित मूल्य 1 करोड़ 29 लाख है, जब्त की गई है।
इस तरह कुल मूल्य 13 करोड़ 47 लाख 76 हजार 900 रूपये की अवैध शराब तथा मादक पदार्थ जब्त किया गया है। भोपाल हवाई अड्डे पर विमानों की जांच के दौरान एक यात्री के पास 10 लाख 50 हजार रूपये के संबंध में जांच हेतु आयकर विभाग द्वारा रायपुर हवाई अड्डे को सूचित किया गया।