Excise Auction : जिले के 29 में से 13 आबकारी समूहों के ठेके नीलाम,पिछले वर्ष की तुलना में साढे तेरह करोड से अधिक राजस्व मिलेगा
रतलाम,26 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना लाकडाउन के चलते जिले के आबकारी ठेकों की नीलामी में शासन को अच्छी सफलता मिली है। 29 मेंसे तेरह समूहों की नीलामी में शासन को पिछले वर्ष की तुलना में तेरह करोड 67 लाख रु. अधिक राजस्व प्राप्त होगा। तेरह समूहों में से दो समूह तो पिछले वर्ष की तुलना में पैैंतालिस प्रतिशत से अधिक राशि पर नीलाम हुए है। शहर के कुल छ: समूहों में चार समूहों की नीलामी हो चुकी है,जबकि दो समूह अभी शेष है। जिले के शेष 15 समूहों की नीलामी 28 मई को होगी।
सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के कुल 29 समूहों में से चौदह समूहों की आनलाइन नीलामी के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से तेरह समूहों के इ टेण्डर उच्चतम बोली के आधार पर स्वीकृत किए गए। इन तेरह समूहों की नीलामी में आरक्षित मूल्य 943088875 के विरुद्ध 107980393 रु.के राजस्व की प्राप्ति हुई। जोकि विगत वर्ष की तुलना में 136714918 करोड रु.अधिक है। एक समूह ढोढर के लिए प्राप्त आफर शासन के आरक्षित मूल्य से करीब पांच प्रतिशत कम होने से होल्ड पर रखा गया है। शेष तेरह समूहों के आफर स्वीकार कर लिए गए है।
श्रीमती श्रीवास्तव से मिली जानकारी के मुताबिक रतलाम शहर के पावर हाउस समूह,सज्जन मिल रोड समूह,रेलवे कालोनी और नाहरपुरा समूहों के टेण्डर स्वीकृत कर लिए गए है। इनमें से पावर हाउस रोड समूह गत वर्ष की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक,सज्जनमिल रोड 26.25 प्रतिशत अधिक,रेलवे कालोनी 27.56 प्रतिशत अधिक और नाहरपुरा समूह 13.64 प्रतिशत अधिक मूल्य पर स्वीकृत हुआ है। इसके अलावा,बाजना,धराड,सातरुण्डा,नामली,रियावन,सेमलिया,पिपलौदा,सिन्दूरकिया और सेजावता समूहों के टेण्डर स्वीकृत किए गए है। इनमें से सबसे उंची दर पर नामली समूह 48.50 प्रतिशत अधिक मूल्य पर और सेजावता समूह 46.24 प्रतिशत मूल्य पर स्वीकृत किया गया है।
जिले के शेष बचे 15 समूहों की नीलामी अब 28 मई को की जाएगी।