July 5, 2024

125 किलोमीटर की सड़के स्वीकृत ,भारत शासन ने दी दो सौ करोड़ रूपये की स्वीकृति

आलोट क्षेत्र से होकर गुजरेगी सभी सड़के

रतलाम 29 नवम्बर (इ खबरटुडे)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत शासन थावरचंद्र गेहलोत की अनुषंसा पर रतलाम जिले को 125.5 किलोमीटर की सड़कांे की सौगात मिली है। सड़को के निर्माण के लिये सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने दो सौ करोड़ अस्सी लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

आलोट क्षेत्र के विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने बताया हैं कि रतलाम जिले में स्वीकृत हुई चारों सड़के आलोट विधानसभा क्षेत्र से हो गुजरेगी। उन्होने बताया कि ताल, करवाखेड़ी, माधोपुर, असावती, कुचरोद, बडवान रोड़ 42.5 किलोमीटर की बनेगी जिस पर लगभग 68 करोड़ रूपये व्यय होगे।
इसी प्रकार खाचरौद, बटलावदी, बरबोदना, नामली, धामनोद की 36 किलोमीटर की सड़क पर 57 करोड़ 60लाख रूपये, आलोट से बरखेड़ा, सीपावरा छुमेला की 30 किलोमीटर की सड़क पर 48 करोड़ रूपये एवं हसनपालिया, सरसी, जावरा, उज्जैन रोड़ की 17 किलोमीटर की सड़क पर 27 करोड़ 20 लाख रूपये की राषि व्यय होगी। सड़को के निर्माण से क्षेत्र की जनता को अत्याधिक लाभ होगा। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस संबंध में आदेष जारी कर दिये गये है।

You may have missed