December 25, 2024

12 ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा कर लौट रहे श्री नर्मदानंदजी बापजी का होगा शोभायात्रा के साथ भव्य स्वागत ,सनातन सोशल ग्रुप ने शुरू की जोर-शोर से स्वागत की तैयारी

1008 yatra

रतलाम,10 जनवरी (इ खबर टुडे)। श्री नित्यानंद आश्रम के संत श्री श्री 1008 श्री नर्मदानंदजी बापजी बारह ज्योतिर्लिंग की 12 हजार किलो मीटर की पदयात्रा पूर्ण करके दिनांक 5 फरवरी 2021 को रतलाम पधार रहे हैं। इस हेतु नगर में उनके स्वागत एवं शोभायात्रा की तैयारी सनातन सोशल ग्रुप द्वारा जोर शोर से प्रारंभ कर दी गयी हैं।

इसी तारतम्य में आज सनातन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा की अध्यक्षता मे समाज जनों के साथ एक बैठक का आयोजन होटल बालाजी सेंट्रल मैं आज किया गया इस बैठक में आगामी 5 फरवरी को संत श्री के रतलाम नगर आगमन के भव्य शोभायात्रा एवं शहर में चल समारोह के मार्ग के विषय में चर्चा की गई।

इस अवसर पर शैलेंद्र डागा, अनिल झालानी, मनोहर पोरवाल ,प्रदीप उपाध्याय, कैलाश झालानी ,प्रवीण सोनी,अनिल पुरोहित ,प्रहलाद पटेल ,चंद्रप्रकाश व्यास,अदिति दवेसर ,सीमा टाक, रामचंद्र धाकड़ बसंत पंड्या आदि ने अपने सुझाव दिए ।बैठक में सुभाष सोनी (मारुती) को अयोजन समिति का अध्यक्ष तथा अनिल पुरोहित(बुलियन)को अर्थ संग्रह समिति का संयोजक बनाने की घोषणा की गई।

एक प्रचार समिति का भी गठन किया गया जिसमें तुषार कोठारी, पवन सोमानी, विजय सिंह चौहान, राजेश सक्सेना और राजू केलवा को लिया गया।बैठक में वक्ताओं ने आगामी दिनों में फिर से शीघ्र ही उन लोगों की एक बैठक आयोजित करना बताया जो आज की बैठक में किसी कारण से सम्मिलित और उपस्थित होने से वंचित रह गए,और जो संगठन से जुड़े हुए हैं या आयोजन में सहभागिता के इच्छुक हैं।

बैठक में श्री बजरंग पुरोहित,संदीप व्यास,नरेंद्र जोशी,बलवंत भाटी राजीव रावत ,गोपाल शर्मा ,अशोक यादव, मोहनलाल धबाई ,अशोक देवड़ा, भगत सिंह भदोरिया, निमेष व्यास, दिनेश पोरवाल, देव शंकर पांडे, मनीषा शर्मा ,अनिता कटारा, दिनेश दवे ,बालमुकुंद चावड़ा, शैलेंद्र गौड़, सुरेश पापटवाल ,भारतीय राहुरी, हर्ष दशोत्तर , राजेश चौहान, दिनेश राठौड़ ,सोनू नेका, रीना टाक, आशा भाटी, रंजना जोशी, रमेश पांचाल अशोक चौहान सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन बद्री लाल जी परिहार ने किया एवं आभार राजेश सक्सेना ने व्यक्त किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds