12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत माॅनीटरिंग सेल की बैठक आयोजित
रतलाम 09 नवम्बर(इ खबरटुडे)। जिला न्यायालय परीसर के एडीआर सेंटर में आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार सोनगरिया की अध्यक्षता में माॅनीटरिंग सेल की मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग में 12 नवम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकृत किये जाने हेतु आवष्यक निर्देश संबंधितों को दिये गये। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने बताया कि राजस्व विभाग, विद्युत विभाग एवं बैंकों से संबंधित प्रकरणों के निपटारे के लिये 08 नवम्बर को समीक्षा की जाकर आवष्यक तैयारियाॅ कर ली गई है।बैठक में न्यायालयीन प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाने के लिये यथासम्भव तरीके से शीघ्रता पूर्वक कार्य किये जाने पर विचार विमश किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि इस संबंध में आवष्यक निर्देश भी जारी किये जायेगे। आज की बैठक में रतलाम जिले में न्यायालय से संबंधित विभिन्न विभागों में लम्बित कार्यो के निराकरण हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र जोषी, मुख्य न्यायायीक मजिस्ट्रेट ए.के.सक्सेना, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा, जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुभाष जैन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, नगर निगम आयुक्त, जिला चिकित्सालय, पीआईयु और वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।