January 23, 2025

Ratlam/ मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को 11 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए,देखिये मेडिकल कॉलेज में बेड की स्थिति

corona

रतलाम,29 अप्रैल (इ खबरटुडे)।मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ होकर गुरुवार को 11 व्यक्ति अपने घर लौटे । डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कॉविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया।

मेडिकल कॉलेज में बेड की स्थिति
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 44 नए मरीज भर्ती हुए। गुरुवार की स्थिति में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550,आईसीयू बेड 56 सभी फुल है , एचडीयू में 172 बैड सभी फुल हैं। ऑक्सीजन बेड 120 सभी फुल हैं। नॉन ऑक्सीजन बैड 202 में से 128 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 476 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 298 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं।

कुल पॉजिटिव डैथ 08 (05 रतलाम, 01 झाबुआ, 01 मंदसौर, 01 धार ), हॉस्पिटल में रिक्त बेड 74 है। उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है।

You may have missed