mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

11 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बोरलवे में गिरे बच्चे की मौत

सीहोर,19 मई (इ खबर टुडे )।इछावर तहसील के गांव रामनगर में गुरुवार शाम बोरवेल में गिरे बच्चे सत्यम की मौत हो गई। करीब 11 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सत्यम को बाहर निकाला गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक बच्चा बोरवेल के पास खेल रहा था, इसी दौरान उसमें गिर गया और करीब 25 फीट की गहराई पर जाकर अटक गया।

गुरुवार शाम 6 बजे शुरू हुआ ऑपेरशन शुक्रवार सुबह 5 बजे समाप्त हुआ

सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग और ग्रामीण ने उसे बचाने के‍ लिए प्रयास शुरू किया। एसडीआरएफ और भारतीय सेना की इंजीनियरिंग विंग की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन सत्यम को बचाया नहीं जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सीहोर कलेक्टर खुद मौके पर पहुंच गए थे। गुरुवार शाम 6 बजे शुरू हुआ ऑपेरशन शुक्रवार सुबह 5 बजे समाप्त हुआ। भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीम ने खुदाई करके बोर से फंसे बच्चे को बाहर निकला, मगर सत्यम की मृत्यु बोर के अंदर ही हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button