January 23, 2025

101 जगह पर एक साथ एक लाख से ज्यादा गुब्बारे छोड़े

indore_mayor

इंदौर,31दिसम्बर (इ खबरटुडे)। स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर में 101 जगह पर एक साथ एक लाख से ज्यादा गुब्बारे छोड़े गए।यह आयोजन गोल्डन बुक अॉफ वर्ल्ड में भी जगह पा गया। इसकी घोषणा गोल्डन बुक अॉफ वर्ल्ड के अधिकारी मनीष विश्नाेई ने की।राजवाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम को महापौर मालिनी गौड़ ने संबोधित किया। शहर के 85 वार्डो के साथ प्रमुख चौराहों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। उल्लेखनीय है कि शहर को स्वच्छता के मामले में देश में अव्वल बनाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्र सरकार के अधिकारियों का दल इस संबंध में किए गए प्रयासों का मूल्यांकन करेगी।

You may have missed