June 28, 2024

रतलाम / एटलेन एक्सप्रेस वे से काटने के लिए ले जाए जा रहे छ- बछडों समेत 10 गौवंश बरामद, छ: आरोपी गिरफ्तार, दो वाहन भी जब्त

रतलाम,23 जून (इ खबरटुडे)। जिले की जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एट लेन एक्सप्रेस वे से दो लोडिंग वाहनों में क्रूरता पूर्वक भरकर काटने के लिए ले जाए जा रहे छ: बछडों समेत कुल दस गौवंश बरामद किए है। पुलिस ने इस मामले में छ: आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक,जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार सुबह करीब सात बजे पुलिस ने भूतेडा टोल के पास महिन्द्रा पिकअप क्र.एमपी-जीए -1804 कोरोककर उशकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक ठूंस ठंस कर भरे गए दो बछडे और दो गाये बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बतायाकि वे इन गौंवश को काटने के लिए ले जा रहे थे।

पुलिस ने पिकअप में सवार ड्राइवर समेत तीन लोगों को पशुक्रूरता निवारण अधिनियम और गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मतिराम पिता रायसेन उर्फ रामचन्द्र वसुनिया 35,बापू पिता जोहा भाभोर(भील)45 और वहादिया पिता हरचन्द कटारा 45 सभी निवासी थांदला को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी तरह इस घटना के कुछ घण्टों के बाद दोपहर करीब डेढ बजे एट लेन एक्सप्रेस वे के भूतेडा टोल पर पिकअप वाहन क्र.एल-13-जीए-7104 को रोका गया। इस वाहन में चार बछडे और दो गायें क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर भरी गई थी।

पुलिस ने इस मामल मे दिनेश पारगी 30,खुमान पिता हडिया भाभर 45 और एक अपचारी बालक सभी निवासी थांदला को गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। पशुओं का परिवहन करने वाले दोनो वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है,जिससे कि गौहत्या के रैकेट में शामिल अन्य लोगों को भी पकडा जा सके।

You may have missed