10वीं की परीक्षा में 6 विषयों में से केवल पांच में ही पास होना अनिवार्य
भोपाल,04 जुलाई(इ खबर टुडे)।मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं परीक्षा का रिजल्ट अब कुछ ही समय में दोपहर 12 बजे जारी होने वाला है। विद्यार्थियों को इसको लेकर काफी उत्सुकता है। एमपी बोर्ड द्वारा परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और ऐप पर इसे चेक कर सकेंगे।
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और दो विषयों विशिष्ट भाषा और सामान्य भाषा के पेपर नहीं हो पाए थे। इन दोनों विषयों में सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है। 10वीं की परीक्षा में इस बार 11.5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट से जुड़ा हर ताजा अपडेट पाएं यहां…
10वीं के जितने पेपर हुए हैं रिजल्ट उसी के आधार पर
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के डायरेक्टर डॉ. हेमंत शर्मा ने पिछले दिनों नवदुनिया प्रश्न पहर में अभिभावकों को बताया था कि 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा। इसके बाद शुक्रवार एमपी बोर्ड ने घोषणा करते हुए कहा कि 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा।
डॉ शर्मा ने यह भी बताया था कि 10वीं की परीक्षा में 6 विषयों में से केवल पांच में ही पास होना अनिवार्य है। अगर छात्र एक विषय में फेल हो जाता है तो उसे पास माना जाएगा। इसके साथ उन्होंने यह भी साफ किया था कि 10वीं के जितने पेपर हुए हैं रिजल्ट उसी के आधार पर तैयार होगा। जो पेपर नहीं हुए हैं उनमें सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है। रिजल्ट जैसा भी आए, बच्चे को डांट-फटकार नहीं लगाएं।