September 30, 2024

10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित होगा

भोपाल,14 मई (इ खबरटुडे)। माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) द्वारा मप्र बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2018 का परिणामों की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार सुबह 10:30 बजे अपने निवास से करेंगे। मेधावी छात्रों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित भी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के नतीजे जागरण जोश डॉट कॉम पर भी देख सकते हैं।

परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद 10वीं के विद्यार्थी अपने नतीजे mp10.jagranjosh.com और 12वीं के विद्यार्थी mp12.jagranjosh.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in पर भी नतीजे देखने को मिलेंगे।

करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा
इस वर्ष करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं। कक्षा 12वीं के 7, 69, 000 विद्यार्थी और 10वीं के 11, 48,00 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक हुई थीं।

ऐसे ऑनलाइन देखें एमबी बोर्ड 10वीं- 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम
10वीं के लिए सबसे पहले mp10.jagranjosh.com को लॉग इन करें।
– 12वीं के लिए mp12.jagranjosh.com को लॉग इन करें।
– उसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य ब्योरा दर्ज करें।
– सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में निकालें।
– रिजल्ट देखने के बाद उसका प्रिंट आउट या फिर स्क्रीन शॉट लेकर रख लें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds