December 26, 2024

Electricity bills : रतलाम जिले के 1 लाख 38 हजार उपभोक्ताओं को 59 करोड रुपए की राशि माफ का मिला लाभ

PRO

रतलाम,7अप्रैल (खबर टुडे)। मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022 का प्रदेश स्तरीय शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के कटनी से किया गया जिसका लाइव प्रसारण रतलाम जिले में भी देखा-सुना गया। इस अवसर पर योजना के तहत रतलाम जिले के 1 लाख 38 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को 59 करोड़ रूपए बिल राशि माफी का लाभ प्रदान किया गया। रतलाम में स्थानीय विधायक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, प्रदीप उपाध्याय, अधीक्षण यंत्री सुरेश वर्मा, सिटी इंजीनियर बी.पी. सिंह तथा उपभोक्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा उपभोक्ताओं को लाभ प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

उल्लेखनीय है कि समाधान योजना 2021 लागू होने के बावजूद आम उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के भुगतान में आ रही कठिनाइयों के मध्यप्रदेश शासन द्वारा 31 अगस्त 2020 की स्थिति की संपूर्ण बकाया राशि जो स्थगित की गई थी, उस राशि को माफ करने का निर्णय लिया गया है तथा समाधान योजना 2021 के तहत जिन उपभोक्ताओं द्वारा राशि जमा कराई गई है उन्हें भी आगामी बिलो में भुगतान की गई राशि का समायोजन प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022 का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की संवेदनशीलता एवं कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया गया।

श्री मईडा ने कहा कि कोरोना की विकट परिस्थितियों में परेशान लोगों के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा संवेदनशीलता से अनेक कल्याणकारी योजनाओं द्वारा लाभ प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना भी उसी संवेदनशीलता के तहत लागू की गई है जिससे आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान कायम रहे।

श्रीमती संगीता चारेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गरीब वर्ग के हित में सदैव दृढ़ संकल्प के साथ कार्य किया गया है। प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सभी वर्गों की भलाई के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सदैव सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य करते रहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार भी व्यक्त किया।

घर पर आयुष स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने के लिए डाउनलोड करें आयुष क्योर ऐप
राज्य शासन के आयुष विभाग द्वारा जनसामान्य को आयुष स्वास्थ्य सेवा सहजता से घर पर ही सुलभ कराने के उद्देश्य से वैद्य आपके द्वार योजना के तहत सुविधा प्रदान की जा रही है। घर बैठे नि:शुल्क वीडियो कॉल के माध्यम से आयुष की तीनों विधाओं जैसे आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के चिकित्सा विशेषज्ञों से चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए सभी व्यक्ति आयुष विभाग द्वारा बनाया गया आयुष क्योर ऐप डाउनलोड कर सकते है। विगत 30 मार्च की अवधि तक 40 हजार व्यक्तियों द्वारा ऐप डाउनलोड किया जा चुका है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा शुरू की गई वैद्य आपके द्वार योजना के जरिए घर बैठे नि:शुल्क आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ से वीडियो कॉल द्वारा चिकित्सा परामर्श लिया जा रहा है। योजना में तीनों विधाओं आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी का लाभ लिया जा सकता है। एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से आयुष क्योर ऐप डाउनलोड कर उक्त सुविधा का लाभ ले सकते हैं। आयुष विभाग ने जनसामान्य को आयुष स्वास्थ्य सेवा सहजता से घर पर ही सुलभ कराने के उद्देश्य से टेलीमेडिसिन एप की सुविधा प्रदान की है। विशेष रूप से तैयार किए गए ऐप का रोगी तथा चिकित्सक दोनों उपयोग कर सकेंगे। चिकित्सक द्वारा बताए गई आवश्यक विभिन्न जांचों को करवाकर अपलोड भी किया जा सकता है, इसके आधार पर चिकित्सक परामर्श दे सकता है।

गूगल प्ले स्टोर से आयुष क्योर एप सर्च करके डाउनलोड करें ऐप इंस्टॉल करके साइन अप करें। विशेषज्ञता अनुसार आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक या यूनानी डॉक्टर चुने, अपनी सुविधा अनुसार अपॉइंटमेंट का दिन तथा समय चुना जाए। अप्वाइंटमेंट बुकिंग कंफर्म होने का एस.एम.एस. प्राप्त होगा। निश्चित समय पर चयनित डॉक्टर आपको वीडियो कॉल पर परामर्श देंगे। डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन मरीज को एसएमएस एवं ऐप पर प्राप्त होगा। मरीज अपनी टेस्ट रिपोर्ट इत्यादि भी ऐप के माध्यम से डॉक्टर के साथ साझा कर सकते हैं। परामर्श की गुणवत्ता के आधार पर मरीज डॉक्टर को रेटिंग तथा फीडबैक भी दे सकते हैं।

नरवाई जलाएं नहीं, अन्यथा दण्डित होंगे, रतलाम ग्रामीण अनुविभाग के लिए आदेश जारी
एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री कृतिका भीमावद द्वारा धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार रतलाम ग्रामीण अनुविभाग क्षेत्र में कोई भी किसान या व्यक्ति अपने खेतों में फसल कटाई पश्चात खेत की साफ-सफाई के उद्देश्य से नरवाई को आग जलाकर नष्ट नहीं कर सकेगा अन्यथा वह भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध का दोषी होकर विधि के प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जाएगा। आदेश आगामी 2 माह तक की अवधि के लिए जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सभी गांवों में रबी फसल कटाई काम चल रहा है। किसानों द्वारा हार्वेस्टर मशीनों से फसल काटने के बाद खेत में खड़े खापे (नरवाई) को नष्ट करने के लिए तथा खेत की साफ-सफाई के लिए खेत में आग लगाई जाती है जिस कारण पास के खेतों में खड़ी फसलों के जलकर नष्ट होने की घटनाएं होती रहती है जिससे कृषकों में आए दिन विवाद भी होते रहते हैं। शांति भंग होने की आशंका बनी रहती है। अतः ऐसी घटनाओं की रोकथाम तथा लोक शांति कायम रखने के उद्देश्य से धारा 144 के तहत उपरोक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।

श्री राम नवमी के अवसर पर 10 अप्रैल को रतलाम में प्राकट्य पर्व का आयोजन
शासन के निर्देशानुसार श्री राम नवमी के पावन अवसर पर रतलाम में प्राकट्य पर्व का आयोजन आगामी 10 अप्रैल को होगा जिसका शुभारंभ शाम 7-00 बजे से कालिका माता उद्यान प्रांगण में किया जाएगा।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा प्राकट्य पर्व के सफल आयोजन एवं व्यवस्था को सुचारू ढंग से निर्वहन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम हिमांशु शुक्ला बनाए गए हैं।

अधिकारियों को सौंपे दायित्व
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया तथा उपायुक्त विकास सोलंकी को मंच सज्जा, बैठक व्यवस्था, लाइट, माईक, कुर्सी, बैनर, फ्लेक्स, साफ-सफाई, लाइटिंग व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री सुजीत मालवीय तथा जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री नरेश भाल व श्री जयप्रकाशसिंह चौहान को आमंत्रण पत्र वितरण, जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी परिवहन व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा व सहायक संचालक लक्ष्मण देवडा दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण तथा छात्राओं को समूह स्टेज उपलब्ध कराना, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा तथा सहायक संचालक रविन्द्र मिश्रा व सुश्री अंकिता पंड्या कन्या पूजन एवं रंगोली व्यवस्था कार्य, प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री पारुल जैन तथा मण्डल संयोजक देवेन्द्र ओझा कलाकारों, अतिथियों के ठहरने, स्वल्पाहार भोजन व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पी.के. गोगादे मंचासीन अतिथियों के लिए पेयजल एवं स्वल्पाहार व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता कन्या उ.मा.वि. शिवगढ श्री आशीष दशोत्तर करेंगे।

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 9 अप्रैल को
जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के लिए सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (लेटरल इन्ट्री) की परीक्षा 9 अप्रैल को दोपहर 11.00 बजे महावीर हायर सेकेण्डरी स्कूल आलोट में आयोजित होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 के अन्तर्गत आने वाले विकासखण्ड आलोट, बाजना, जावरा के 576 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट https://nvsadmissionclassnine.in/ nvs/homepage पर जाकर अपलोड किए जा सकते हैं। विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र ल्ोकर परीक्षा केन्द्र पर समय से 30 मिनिट पूर्व पहुंच जाएं।

लू से बचने के लिए सावधानी रखें
गर्मी के मौसम में वातावरण में अधिक तापमान के बदलाव से लू लगने की संभावना अधिक बढ जाती है। आमजन धूप व गर्मी से बचें। घर के अंदर हवादार, ठंडे स्‍थान पर रहें। यदि बाहर कार्य करना अति आवश्‍यक हो तो बाहरी गतिविधियां दिन के अधिकतम तापमान वाले घंटों में न करें। सफेद व हल्‍के रंग के वस्‍त्रों का प्रयोग करें। सिर को कपडे या टोपी से ढके। जूते चप्‍पल तथा नजर के काले चश्‍में गागल का उपयोग करें।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने अनुरोध किया है कि धूप में जाने से पहले भोजन व पर्याप्‍त पानी लेवें। अधिक से अधिक पेय पदार्थों जैसे नींबू पानी, लस्‍सी, छाछ, जलजीरा, आम पना, दही, नारियल पानी आदि का सेवन करें। ताजा एवं स्‍वच्‍छ भोजन का सेवन करें। शिशुओं तथा बच्‍चों, 65 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूषों, घर के बाहर काम करने वाले, मानसिक रोगियों तथा उच्‍च रक्‍तचाप वाले मरीजों का विशेष ध्‍यान रखें । बंद गाडी के अंदर का तापमान बाहर से अधिक होता है, अत: कभी भी किसी को बंद , पार्किंग में खडी गाडी में अकेला ना छोडे ।

बेहोशी आना, तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, उल्‍टी आना, चक्कर आना, दस्त, सिरदर्द, शरीर टूटना, बार-बार मुंह सूखना और हाथ-पैरों में कमजोरी आना या निढाल होना लू लगने के लक्षण हैं। लू लगने पर काफी पसीना आ सकता है या एकदम पसीना आना बंद भी हो सकता है। यदि किसी व्‍यक्ति को लू लगने का संदेह होता है तो उसे तत्‍काल ठण्‍डे स्‍थान पर रखें। पानी, छाछ व अन्‍य तरल पदार्थों को पर्याप्‍त मात्रा में लेंवें। यदि आराम ना लगे तो तुरंत निकट के शासकीय चिकित्‍सालय में उपचार करावें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds