January 8, 2025

corona update पिछले 24 घंटे में सामने आए 1.26 लाख नए मामले, 685 लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus

नई दिल्ली,08 अप्रैल (इ खबर टुडे)। भारत में कोरोना वायरस से हालात खराब होते जा रहे हैं और पिछले चार दिन में तीसरी बार एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 1.26 लाख मामले सामने आए हैं. इससे पहले बुधवार (7 अप्रैल) को देशभर में कोरोना वायरस के 1.15 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे.

24 घंटे में 1,26,789 लोग हुए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 26 हजार 789 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 685 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गई है और 1 लाख 66 हजार 862 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

24 घंटे में बढ़े 66 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 59 हजार 258 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 18 लाख 51 हजार 393 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 66 हजार 846 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 9,10,319 एक्टिव केस मौजूद हैं.

You may have missed