1 पंचायत सचिवों की विभागीय जॉच संस्थित – प्रभारी कलेक्टर हरजिन्दरसिंह
84 लाख 85 हजार तीन सौ अस्सी रूपये की वित्तिय अनियमितता
रतलाम 02 जुलाई(इ खबरटुडे)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर हरजिन्दरसिंह ने रतलाम जिले की विभिन्न विकासखण्डों में सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत वर्ष 2006-07 से अब तक स्वीकृत निर्माण कार्यो में लापरवाही एवं अनियमितता के कारण 41 पंचायत सचिवों को आरोप पत्र जारी करते हुए विभागीय जॉच संस्थित कर दी है। संबंधित पंचायतों में 84 लाख 85 हजार तीन सौ अस्सी रूपये की वित्तिय अनियमितता एवं राशि के गबन किये जाने संबंधी आशंका के मद्देनजर उक्त कार्यवाही की गई है।
प्रभारी कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान डॉ.राजेन्द्र सक्सेना को समक्ष में निर्देशित किया कि बार-बार शिकायत आने एवं अधिकारियों के फीडबैक के आधार पर वर्ष 2006-07 से अब तक अधूरे एवं अप्रारम्भ कार्य जिनमें लाखों रूपये की राशि के गबन एवं वित्तिय अनियमितता की जॉच की जाकर कठोर कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है।
उन्होने ऐसे सचिवों के विरूद्ध तत्काल प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये है। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इस प्रकार के प्रकरणों में 41 पंचायत सचिवांे को राशि आहरण कर निर्माण कार्य नहीं करने का दोषी पाया गया है। आज दिनांक को 41 सचिवों के विरूद्ध आरोप पत्र तैयार किये गये इनके विरूद्ध अब प्रभारी कलेक्टर के निर्देशानुसार विभागीय जॉच संस्थित कर कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
उन्होने कहा कि दोषी पाये जाने पर सेवा से पृथक किये जाने संबंधी कार्यवाही भी की जायेगी। उल्लेखनीय हैं कि इन अनियमितताओं में अतिरिक्त कक्ष, शाला भवन, बाउण्ड्रीवाल, प्रधानाध्यापक कक्ष एवं बालक-बालिकाओं के लिये शौचालय निर्माण आदि कार्य है। जनपद पंचायत सैलाना के 15ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध रूपये 56 लाख 44 हजार 742, जनपद पंचायत आलोट के पॉच ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध रूपये सात लाख 74 हजार 836, जनपद पंचायत रतलाम के सात ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध रूपये 11 लाख 99 हजार 223, जनपद पंचायत पिपलौदा के पॉच ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध रूपये छः लाख 46 हजार 579, जनपद पंचायत बाजना के सात ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध रूपये 34 लाख 37 हजार 664, एवं जनपद पंचायत जावरा के दो ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध रूपये दो लाख 22 हजार की राशि के दुरूपयोग संबंधी आरोप पत्र जारी किये गये है।