Unnatural death/रतलाम /जिले में बीते 24 घंटो के भीतर अलग-अलग दुर्घटनाओं में 02 बच्चो समेत 07 लोगो की मौत
रतलाम,04 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। बीते 24 घंटो में रतलाम के जिले के 07 थाना क्षेत्रों में अलग अलग दुर्घटनाओं में दो बच्चो समेत कुल 07 लोगो की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पहला मामला रतलाम शहर के स्टेशन रोड थाने का है जहा होमगार्ड पुलिया के समीप प्रेम सिंह पिता कोमल सिंह 20 वर्षीय निवासी राजस्व नगर की ट्रैन से टकराने से मौत हो गई। मृतक के पिता द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया जहा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया । पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
वही दूसरा मामला
ताल थाना क्षेत्र का है जहा ताल महिदपुर रोड पर जा रहे मोहम्मद आदिल पिता अब्दुल हमीद नागोरी 24 वर्षीय की बाइक चलते चलते अचानक फिसल गई। इस दौरान मोहम्मद बाइक समेत सामने आ रही बस के नीचे चला गया और बस का पहिया मोहम्मद के ऊपर के चढ़ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
तीसरा मामला
शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र का है जहा मोहनलाल पिता शोभाराम गायरी की जिला अस्पताल में अज्ञात बीमारी के इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
चौथा मामला
सरवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धाणी निवासी यश पिता पूना डिडोर उम्र 2 वर्षीय खेत पर खेल रहा था इस दौरान उसे बिच्छू ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। सरवन पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पांचवां मामला
बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोड़ाखेड़ा निवासी वर्षा पिता कृष्णा वडक्या उम्र 4 वर्ष कि गांव के पास खाल में डूबने से मृत्यु हो गई। बाजना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
छटा मामला
रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिनोली निवासी राकेश पिता भेरुलाल बलाई उम्र 25 वर्ष खेत पर सोयाबीन काट रहा था इस दौरान उसे करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है।
सातवां मामला
थाना औद्योगिक जावरा क्षेत्र का हे, जहां ग्राम इस्लामनगर निवासी सागाराम पिता नानुराम जाति चमार उम्र 35 वर्ष एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।