mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रॉयल कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट में 06 विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ रोज़गार

रतलाम, 25 जनवरी( खबर टुडे)। रॉयल गुप् ऑफ इंस्टीट्यूशन्स सदैव प्रयासरत रहता है कि रॉयल कॉलेज के स्टूडेंट्स को अपने अध्ययन काल मे ही रोज़गार उपलब्ध कराया जाए, इस कड़ी में रॉयल कॉलेज केंपस प्लेसमेंट पखवाड़े के तीसरे चरण में गोल्डन केमिकल कंपनि ने कॉलेज कैंपस में आकर प्लेसमेंट किया, जिसमे एमबीए, बीबीए अंतिम वर्ष के स्टूडेंट शामिल हुए ।

संस्था के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ.अमित शर्मा ने बताया कि इस जॉब प्लेसमेंट में 35 विद्यार्थी शामिल हुए एवं 6 विद्यार्थियों का चयन गोल्डन केमिकल कंपनी के द्वारा किया गया। स्टूडेंट्स जिन्हें रोज़गार प्राप्त हुआ – अंकुश पाटीदार, हर्ष बरकुंडीय, अरशद खत्री, सुशांत शर्मा, सृजल पांडे, चिराग शर्मा

विद्यार्थी के चयन पर संस्थान के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर डॉ उबेद अफजल एवं समस्त विभाग अध्यक्ष व प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, प्रो.स्नेहा चौरसिया, प्रोफेसर प्रियंका दवे का विशेष योगदान रहा।

Back to top button