January 27, 2025

रतलाम / केदारेश्वर घाट पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले राजस्थान के 06 आरोपी गिरफ्तार,दो आरोपी फ़रार

IMG_20241227_170233

रतलाम ,27 दिसंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम के केदारेश्वर घाट पर लूट की वारदात में शामिल 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले है। वही मामले में दो आरोपी फ़रार बताये जा रहे है।

जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को फ़रियादी सोहनलाल पिता रामलाल निनामा उम्र 25 साल नि खानपुरा जाम्बु थाना सरवन रात्रि करीब 10.00 बजे अपनी मोटरसाइकिल से दलोट प्रतापगढ रोड से सैलाना होते हुए अपने घर ग्राम खानपुरा जाम्बु जा रहा था । तभी रास्ते मे ग्राम कोटडा केदारेश्वर घाट पर 5 से 6 लोग दो मोटरसायकल एक रेड ब्लैक पल्सर और सीडी डिलक्स गाडी के साथ रास्ते मे खडे थे। बदमाशों ने सोहनलाल की मोटरसाइकिल को बीच रास्ते मे रोक लिया और हथियार से उसके साथ मारपीट करने लगे और मारपीट कर मोटरसाइकिल छीनकर ले गये थे। उक्त घटना की शिकायत सोहनलाल ने सैलाना थाने पर की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी सैलाना पृथ्वी सिंह खलाटे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर जांच शुरू की गई।

विवेचना के दौरान मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने मामले से जुड़े आरोपीगण 01. कृष्णपाल पिता रामलाल मईडा उम्र 19 साल नि ग्राम बारी कटूम्बी राजस्थान, 02. राहुल पिता दौलसिंह मईडा उम्र 18 साल नि बारी कटूम्बी राजस्थान 03. विकास पिता वागजी मईडा उम्र 20 साल नि बारी कटूम्बी राजस्थान, 04.गणेश पिता बहादुर मईडा उम्र 19 साल नि बारी कटूम्बी राजस्थान, 05. कालूराम पिता वसिया मईडा उम्र 20 सा नि बारी कटूम्बी राजस्थान को गिरफ्तार कर घटना मे लूटी गई मो.सा. क्रमांक एमपी 43 डीएम 7583 जप्त की गई आरोपीयो से घटना मे प्रयुक्त आलाजरब एंव मोटरसाइकिल जप्त की गई ।

गिरफ्तार आरोपीः-
01- कृष्णपाल पिता रामलाल मईडा उम्र 19 साल नि ग्राम बारी कटूम्बी थाना दानपुर राजस्थान
02-राहुल पिता दौलसिंह मईडा उम्र 18 साल नि ग्राम बारी कटूम्बी थाना दानपुर राजस्थान
03- विकास पिता वागजी मईडा उम्र 20 साल नि ग्राम बारी कटुम्बी थाना दानपुर राजस्थान
04 – गणेश पिता बहादुर मईडा उम्र 19 साल नि ग्राम बारी कटूम्बी थाना दानपुर राजस्थान
05 – कालूराम पिता वर्सिया मईडा उम्र 20 साल नि ग्राम बारी कटूम्बी थाना दानपुर राजस्थान
06– राहुल पिता गजेंद्र कटरा उम्र 20 वर्ष निवासी दानापुर राजस्थान

फरार आरोपी– 1. धर्मेंद्र पिता बापूलाल मईडा उम्र 20 वर्ष निवासी बारी दानपुर राजस्थान
2.राकेश पिता भेरूलाल कटारा उम्र 20 वर्ष निवासी बागतालाब दानपुर राजस्थान

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक खटकेदार धारदार चाकु, ,एक लोहे का हाथ मे पहनने वाला पंच ,एक लोहे की चेन जिसमे ब्लेड लगी हुई है, , एक सिंदुरीया रंग का बेस बाल का डंडा ,एक बांस का डंडा एंब मोटरसायकल में नंबर एम पी 43 – डीएम 7583 व मो.सा. पल्सर जिसकी नम्बर प्लेट टूटी हुई ओर दूसरी मो.सा. क्रमांक आरजे 03 बीएस 5288 एचएफ डिलक्स जब्त की है

विशेष भुमिका

– निरी. रंणजीतसिंह सिंगार थाना प्रभारी सरवन, प्र. आर. 228 शेलेन्द्र सोलंकी, आर. 745 गजपालसिंह राठौर, आर. 896 विमल निनामा, आर. 1058 पुष्कर धाकड, आर. 639 नारायण मईडा, सेनिक 356 पवन खराडी।

सराहनीय भुमिका-

निरी. पृथ्वी सिंह खलाटे थाना प्रभारी सैलाना, उनि आनंद बागवान (विवेचक)चौकी प्रभारी धामनोद, सउनि हितेंद्र सिंह परिहार , प्र. आर 151 हेमन्त जाट, प्र. आर. 861 अनिरुद्ध सिंह, प्र. आर. 918 नरेन्द्रसिंह, प्रआर 925 संदीप शेगोकर, आर. 668 मुकेश मेघवाल, आर 398 फकीरचंद सोलंकी, आर 752 तुफान भुरीया, आर 280 कपिल लोहार, आर. 727 दिनेश पाटीदार, आर यशपाल धनगर, सैनिक 1091 मनोहर की मुख्य भुमिका रही ।

You may have missed