mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

खनिज मुरम के अवैध उत्खनन में 03 जेसीबी मशीन और 03 ट्रैक्टर ट्रॉली और 01 डंपर जप्त

रतलाम,19 मई(इ खबर टुडे)।19 मई को महुडीपाड़ा उमर थाना में खनिज मुरम के अवैध उत्खनन में एक जेसीबी मशीन को जप्त कर पुलिस थाना बिल्पांक की अभिरक्षा में रखा गया। खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन में बिलपांक फंटे से एक डंपर जप्त कर थाना बिलपांक की अभिरक्षा में रखा गया।

गत दिवस भी 01 जेसीबी मशीन और 01 ट्रैक्टर को सेवरिया से और 01 जेसीबी मशीन, 02 ट्रैक्टर ट्रॉली सनावदा से खनिज मिट्टी के अवैध उत्खनन मे जप्त कर होमगार्ड लाइन रतलाम की अभिरक्षा में रखे गए।

इस प्रकार 03 जेसीबी मशीन और 03 ट्रैक्टर ट्रॉली और 01 डंपर जप्त किये गये। इसके बाद एक ट्रैक्टर खनिज गिट्टी चुरी के अवैध परिवहन में बिबडोद से जप्त कर पुलिस थाना दीनदयाल नगर की अभिरक्षा में रखा गया।

Related Articles

Back to top button