December 24, 2024

History Sheeter Arrested : मंगलसुत्र लुटने वाले 03 हिस्ट्रीशीटर आरोपी पकडे गए,सुनार हिरासत में

police

उज्जैन,28 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। नीलगंगा थाना पुलिस ने मंगलसूत्र लूट कर भागने वाले 04 आरोपियों को चिन्हित कर उनमें से 03 को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सोने का मंगलसूत्र व नगदी रूपये जप्त किये गये है। पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले सुनार को भी हिरासत में लिया है तथा उसके कब्जे आरोपीयो द्वारा बेचे गये मंगलसूत्र के मोती बरामद किये है।

थाना प्रभारी तरूण कुरील के अनुसार 26 अक्टुबर को केशव नगर हरिफाटक ब्रिज के नीचे रेलवे पटरियों की ओर से बारह खोली होते हुए अपने घर जा रही फरियादिया से पटरी पार करने के बाद मंगलसूत्र लूट की वारदात हुई थी। आरोपी महिला के गले से पुराना इस्तेमाली मंगलसूत्र (जिसमें 104 सोने के गोल मोती, 20 सोने के लंबे मोती, एक सोने का पेंडिल) लूटकर पटरी की ओर भाग गया । सीसी टीवी फूटेज एवं मुखबीर की सूचना की घटना के समय दो-तीन युवक वहां पर नशा कर रहे थे तथा संभवतः उनके द्वारा ही घटना कारित की गई है। सूचना पर 02 संदेहियों को धड़पकड़ कर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अपने अन्य एक और साथी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया । घटना के बाद सभी ने मंगलसूत्र तोड़कर उसके सोने के मोती व पेण्डल आपस मे बांट लिये थे, एवं उनके द्वारा मंगलसूत्र के कुछ सोने के मोती लखेरवाड़ी स्थित शुभम ज्वैलर्स पर बेचे गये है।जिस पर से उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपीगण की निशानदेही पर शुभम ज्वैलर्स लखेरवाडी के संचालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गये मंगलसूत्र के मोती जप्त किये गये है। कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण का एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों से एक सोने का पेंडल, 80 गोल छोटे सोने के मोती, 15 सोने के लंबे मोती, कुल किमती लगभग 55000 रुपये और 2200 रुपए नगदी जप्त किए।

हिस्ट्रीशीटर हैं आरोपी

प्रथम आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल में चोरी, लूट नकबजनी, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट,गृह अतिचार , गाली गलोच, आर्म्स अधिनियम, जैसी धाराओ में कुल 12 अपराध पंजीबद्ध है। व आरोपी के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है। दुसरे आरोपी के विरुद्ध थाना चिमनगंज मंडी पर चोरी, लूट नकबजनी, लड़ाई-झगड़ा, छेड़छाड़, मारपीट,गाली गलोच, गृह अतिचार , आबकारी अधिनियम, जैसी धाराओ में कुल 11 अपराध पंजीबद्ध है।तिसरे आऱोपी के विरुद्ध थाना चिमनगंज मंडी पर चोरी, लूट नकबजनी, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट,गाली गलोच, गृह अतिचार जैसी धाराओ में कुल 04 अपराध पंजीबद्ध है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds