December 24, 2024

रतलाम / धामनोद 8 लेन रोड पर नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार,लूटी गई नगदी, मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त TUV कार जब्त

aaropi

रतलाम,22 मई(इ खबर टुडे)। धामनोद 8 लेन पर फैक्ट्री के पास नकली पुलिस बनकर लूट पाट करने वाले आरोपियो को पकडने व लूटे गये माल को बरामद करने मे सैलाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने इस वारदात में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 मई की मध्य रात्री मे धामनोद 8 लेन पर सीमेंट के पोल बनाने की फैक्ट्री के पास दो बदमाशो ने नकली पुलिस बनकर बोलेरो कार से जा रहे दो व्यक्तियों से नगदी व मोबाईल लूट लिए थे। दिनांक-21 मई को फरियादी सुनिल डिंडोर शिकायत की कि मै अपनी बोलोरो कार क्रं.MP43G-3569 से मेरे दोस्त देवु मईडा अपनी पीक अप गाडी क्र.MP45G-1566 मे ताल से सुकला भरकर अपनी अपनी गाडी से 8 लेन हाईवे से थांदला जा रहे थे कि हाईवे की साईड सीमेंट के पोल बनाने की फैक्ट्री के पास रात्री 11-12 बजे धामनोद के पास एक सफेद रंग की TUV -300 कार जिसका नम्बर MP13CE-1570 के ड्रायवर ने हमारी गाडी के आगे लगाकर पुलिस वाले बताकर बिना वर्दी के जींस पेंट पहने गाली देते हुए बोले कि गाडी के कागज दिखाओ। हमने बोला कि कागज नही ऑन लाईन देख लो तो बोले कि इस रोड पर गाड़ी कैसे लाए। 8 लेन रोड पर गाडी चलाने का परमीट दिखाओ जितने पैसे है सब निकाल के दो। हम लोग काफी डर गये थे। फिर दोनो ने जबरदस्ती हम दोनो की तलाशी ली और जेब में 1000 रुपये मारपीट कर छीन लिए व गाडियो की चाबी लेकर अपनी TUV कार मे बैठा कर 8 लेन रोड से उतार कर धामनोद के आगे ब्रीज के नीचे ले गये थे, गाड़ी में हमे धमकी देने लगे कि पैसे नही दोगे तो मारेगे व जेल मे डाल देंगे। हमारे द्वारा पुछने पर बताया कि नवीन बैरागी निवासी धामनोद और दूसरे ने अपना नाम बताते बुए बोला कि मैं धामनोद का रहने वाला समरथ चौधरी हूँ। धामनोद में मेरी दादागीरी चलती है व एक फोन लगाकर किसी को बोल रहा था कि जेलर साहब जेल मे जगह है ? दो लोगो को जेल में डालना है, फिर हमसे बोला कि अभी जेल पुरी भऱी है, तुमको कहीँ और ले चलता हुँ। हम दोनो बहुत डर गये थे, मैने उनसे बहुत विनती कर बोला की अभी हमारे पास केवल 1000 रुपये ही थे जो आपने ले लिये है, हमारे पास और रुपये पैसे नही है। फिर वह लोग वापस हमें 8 लेन पर हमारी गाड़ियों के पास ले गये औऱ नवीन बैरागी ने मेरा मोबाईल छीन लिया तथा समरथ चौधरी ने देवु का मोबाईल और लाईसेंस छीन लिया हमसे मोबाईल का पेटर्न लाक पुछा फिर हमारे सामने ही पेटर्न खोल कर सब डाटा डिलीट कर दिया। फिर हम को गाड़ी के पास छोड़ कर एक ट्रक वाले को रुकवाया फिर कुछ देर बाद हमारे पास आये हम को चाबी दी औऱ बोला कि अब तुम चोकी चलो। हम आगे बढे तो वह लोग पीछे से उनकी गाड़ी लेकर चले गये। हमने पलट कर देखा गाड़ी नही आ रही थी तो हम लोग रोड़ पर ही उनका इंतजार करते गाड़ी में ही सो गये थे सुबह तक नही आये तो हम लोग सीधे थांदला चले गये थे।

फिर अगले दिन गाड़ी खाली कर वापस आये थे तब रात में करीब 9.30 बजे हम को धामनोद के पास 8 लेन पर समरथ चौधऱी व नवीन बैरागी दिखे, हमने हमारी गाड़ी रोक कर अपना मोबाईल मांगा तो वह बोले टोल बेरियर तक चलो हम आ रहे, हम पहुचे लेकिन वह लोग भाग गये तब हमे लगा कि यह लोग हाईवे पर लूट करने वाले लूटेरे है हम लोग डर गये। सैलाना पुलिस ने फरियादी सुनिल पिता बाबुल डिंडोर निवासी पाटन जिला बांसवाडा राजस्थान की रिपोर्ट आपराधिक प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा की जा रही तलाश के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 8 लेन पर लूटपाट करने वाले व्यक्ति अपनी भारत सरकार लिखी कार से कही जाने वाले है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी समरथ पिता पूनाजी चौधरी उम्र-32 साल निवासी संजय कालोनी धामनोद तथा नवीन उर्फ नारायण पिता कैलाश बैरागी उम्र-30 साल निवासी चार भुजा मंदिर के पास धामनोद को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपीयो को पकड़ने व लूट का माल जप्त करने मे थाना प्रभारी कार्य.निरी.मो.अय्युब खांन, चौकी प्रभारी धामनोद लिलियन मालवीय, प्र.आर. दिनेश जाट, प्र.आर. अमीचंद, प्र.आर.हेंमत जाट आर. सतीश परमार,आर.प्रदीप दामा की महती भुमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds