April 23, 2024

७ हजार स्थानों पर चल रहे जलसंरक्षण के काम-पाण्डेय

रतलाम,१७ मई (इ खबरटुडे) । म.प्र.जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने आज यहां कहा कि जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से प्रदेश के सात हजार गांवों में जल संरक्षण के विभिन्न कार्य चल रहे है। उन्होने कहा कि प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से किए गए जनजागरण का ही प्रभाव है कि इतनी बडी संख्या में समाज के सहयोग से जल संरक्षण के कार्य किए जा रहे है। इन कार्यों में जल संरक्षण से जुडे विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे तालाब गहरीकरण,जल ोतों के संरक्षण,नदी गहरीकरण जैसे कार्य शामिल है।श्री पाण्डेय यहां अमृत सागर तालाब के शुध्दिकरण के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रारंभ किए जा रहे श्रमदान अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में रतलाम आए थे। इस संवाददाता से विशेष चर्चा के दौरान श्री पाण्डेय ने बताया कि जन अभियान परिषद ने प्रदेश भर में जलाभिषेक अभियान से जुडे कार्यों को हाथ में लिया है और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाज के सहयोग से इन कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। वर्षा पूर्व जल ोतों के संरक्षण के कार्य किए जा रहे है। वर्षा काल प्ररांभ होने के बाद पौधारोपण और पर्यावरण से जुडे अन्य कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।

श्री पाण्डेय ने बताया कि जन अभियान परिषद की पहल पर कन्नोद के पास स्थित चन्द्रकेश्वर नदी के गहरीकरण का अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसका शुभारंभ ३० मई को कांटाफोड से होगा। इसी प्रकार उज्जैन के सप्त सरोवरों में से एक विष्णु सरोवर के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। २ हैक्टेयर के इस तालाब से करीब एक मीटर अर्थात ३ फीट गाद निकालने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य से भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को जोडा गया है। उन्होने बताया कि वे जहां भी जाते है,जन प्रतिनिधियों से आग्रह करते है कि वे सामाजिक बदलाव के इन कार्यों से खुद को जोडें और महीने में कम से कम एक दिन श्रमदान या इस प्रकार के कार्यों के लिए निकालें। इससे समाज में तो परिवर्तन आएगा ही,साथ ही उन्हे भी इसका लाभ जनता से सीधे जुडाव के रुप में मिलेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds